Haridwar: घर के अंदर चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने दो महिला सहित तीन को किया गिरफ्तारहेतमपुर में शिवम अकादमी के पास घर के अंदर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर छापा मारा। जहां से देह व्यापार करते हुए दो युवतियां और एक युवक मिले।सिडकुल थाना क्षेत्र में सीओ सदर ने छापेमारी करते हुए देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल को बृहस्पतिवार की शाम सूचना मिली कि हेतमपुर में शिवम अकादमी के पास घर के अंदर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद सीओ सदर ने कोर्ट चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान, महिला एसआई मनीषा नेगी, आरक्षी मनीष, विजय नेगी के साथ मौके पर छापा मारा। जहां से देह व्यापार करते हुए दो युवतियां और एक युवक मिले
तलाशी लेने पर कमरे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी शीतल सिंह निवासी मोहल्ला खुशहालपुर थाना बाजपुर ऊधमसिंह नगर और दो युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें