गैंगवार की तैयारी में था चीनू पंडित, एसटीएफ ने असलहे जुटा रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
देहरादून। संगठित अपराधिक चीनू पंडित गैंग किसी बड़ी गैंगवार की तैयारी कर रहा है। इस गैंग के लिए असलहे जुटा रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी से इसका खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से तीन पिस्टल, एक तमंचा, 12 कारतूस और 70 हजार रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में कई अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं। जिनकी तलाश में एसटीएफ दबिश दे रही है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कुख्यात अपराधी विनीत शर्मा उर्फ चीनू पंडित के गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई प्रेमनगर क्षेत्र में ठाकुरपुर रोड, अलकनंदा एनक्लेव के पास की गई। दोनों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। आरोपियों की पहचान समर्थ पंवार उर्फ सागर उम्र 26 मूल निवासी हकीकत नगर थाना सदर सहारनपुर हाल निवासी किरायेदार लेन तीन अलकनंदा एनक्लेव ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर और संजय नेगी निवासी जाखनीधार थाना लम्बगांव टिहरी गिरफ्तारी हाल निवासी भूत्तोवाला, चंद्रबनी के रूप हुई। समर्थ बिधौली क्षेत्र में किराये पर निर्वाणा रिजॉर्ट चला रहा है। आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता लगा कि दोनों चीनू पंडित और उसके साथियों के संपर्क में थे और पिछले करीब छह महीने से दोनों असलहे जमा करने का काम कर रहे थे। समर्थ पंवार बीते एक जुलाई को रुड़की जेल जाकर चीनू पंडित से मिलकर आया था। उसके कहने पर असलहे जुटाए जा रहे थे।
अजय नेगी और संजय नेगी मिलकर लंबे समय से चीनू गैंग को मजबूत करने के लिए असलहे जुटा रहे थे। गिरफ्तारी से तीन दिन पहले संजय नेगी ने कोटद्वार निवासी आकाश रावत को एक पिस्टल, हरिद्वार निवासी हरदीप को दो दिन पहले एक पिस्टल और कोटद्वार निवासी प्रदीप बिष्ट उर्फ पिंकू को एक पिस्टल एक साल पहले डिलीवर किया था। इसके अलावा हरिद्वार जिले के ज्वालापुर, बहादराबाद और रुड़की में कुल सात असलहे अब तक डिलीवर कर चुका है। गिरफ्तारी के वक्त संजय नेगी समर्थ को दो पिस्टल और एक देसी तमंचा देने पहुंचा था। इस दौरान बाइक समेत एसटीएफ टीम ने धर दबोचा। ये असलहे पश्चिमी यूपी के लोगों के जरिए यहां पहुंचे।
चीनू पंडित की सीधे तौर पर सुनील राठी से गैंगवार है। सुनील राठी हाल में पौड़ी जिले में बंद है। एसटीएफ अफसरों ने बताया कि चीनू पंडित हाल में पैरोल पर बाहर आकर सुनील राठी गैंग के लोगों पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। इसका कारण है कि वर्ष 2014 में रुड़की उपकारागार के बाहर हुई एक खूनी गैंगवार में सुनील राठी गैंग ने चीनू गैंग के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से चीनू बदले की आग में जल रहा था और जेल से अपने गैंग को संचालित कर रहा था। बुधवार को ही चीनू की पैरोल पर हाईकोर्ट में सुनवाई की तिथि तय थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





