घर में बना रहा था पटाखे…अचानक धमाके से उड़ गई छत, चीख-पुकार सुनकर सहम गए लोग, बताया पूरा हाल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब साढ़े सात बजे जब धमाका हुआ तो लोग घरों में थे। अचानक धमाके की आवाज सुनकर दशहत की स्थिति बन गई।
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पटाखे बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। मकान की छत और दीवार गिर गई। पटाखे बना रहा व्यक्ति मलबे में दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना तेज था कि मोहल्ले के लोगों में अफरातफरी मच गई।
लोगों ने आनन-फानन में उसे मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। बम निरोधक दस्ते की टीम ने भी निरीक्षण किया। फिलहाल घायल की हालत नाजुक बताई जा रही हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब साढ़े सात बजे जब धमाका हुआ तो लोग घरों में थे। अचानक धमाके की आवाज सुनकर दशहत की स्थिति बन गई। धमाके की आवाज थमते ही चीख पुकार मच गई। इसके बाद मोहल्ले के लोग घरों से निकलकर बाहर आए। घटनास्थल पर पहुंचे। धमाके के साथ घर की पहली मंजिल पर बना कमरे की छत उड़ गई और दीवार भी टूट गई
अंदर मौजूद आजाद अली विस्फोट में घायल होने के साथ ही मलबे में दब गया। घायल को लहूलुहान हालत में देखकर पहले कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, बाद कुछ लोगों ने हिम्मत कर उसे मलबे से निकाला और ऊंचे पुल की तरफ लेकर पहुंचे। जहां एंबुलेंस के पहुंचते ही उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
लोधामंडी में ही कुछ पटाखा कारोबारियों की दुकानें हैं। इस हादसे के बाद पटाखा कारोबारी भी पुलिस के रडार पर हैं। आतिशबाजी के लिए सामग्री कौन दे रहा था, इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। अगर मामले में किसी की भी संलिप्तता सामने आई तो उन पर पुलिस शिकंजा कसेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
