*अवैध खनन तथा ओवर लोडिंग पर चला दून पुलिस का डंडा*
*अवैध खनन में लिप्त 06 टैक्टर व 01 जे0सी0बी0 तथा ओवरलोडिंग में 04 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को दून पुलिस ने किया सीज*
*1- थाना रायवाला*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में थाना रायवाला पर पुलिस टीम गठित कर लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।।
दिनांक 16/02/2024 को थाना रायवाला को सूचना मिली कि रायवाला क्षेत्र में नदी किनारे सिंचाई विभाग के पुस्ते का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमे निर्माण में लगे कथित ठेकेदारो द्वारा बिना अनुमति के गंगा नदी मे अवैध रुप से जे0सी0बी0 चलवाकर नदी से रेत ,बालू, पत्थर निकालकर अवैध रुप से टैक्टरो मे भरकर ले जाया जा रहा है तथा अवैध खनन सामग्री से सिंचाई विभाग के पुस्ते निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
जिस पर थाना रायवाला पुलिस द्वारा टीम बनाकर वाहनो को नदी मे रोकने पर खनन सम्बन्धी अनुमति व वाहन सम्बन्धी कागजात तलब किये गये तो सभी वाहन चालक अपने अपने वाहनो से भागने का प्रयास करने लगे, पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मौके से 06 टैक्टर व 01 जे0सी0बी0 को पकड कर एम0वी0 एक्ट मे सीज किया गया। अवैध खनन के सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी ऋषिकेश महोदय को अलग से चालानी रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
*अवैध खनन एवं एमवी एक्ट मे सीज वाहनों का विवरण*
1- टैक्टर वाहन स0 HR02N9335
2- टैक्टर वाहन स0 UK 14J0240
3- टैक्टर वाहन स0 UK14 CA 3046
4- टैक्टर वाहन स0 UK14 B1969
5- टैक्टर वाहन स0 UK08 AA- 4062
6 टैक्टर वाहन स0 UK14 F-9531
7- जे0सी0बी0 संख्या UK 14 CA- 3889
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 कुशाल सिह रावत ,थाना रायवाला
2- हे0कानि0 336 शहवान अली ,थाना रायवाला
3- कानि0 1392 अर्जुन ,थाना रायवाला
4- कानि0 1161 अनीत , थाना रायवाला
5- कानि0 715 सन्दीप ,थाना रायवाला
*2- थाना रानीपोखरी*
*ओवरलोडिंग में 04 ट्रैक्टर मय ट्राली सीज*
आज दिनांक 16.02.2024 थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग में 04 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया।
*विवरण सीज वाहन*
1- UK07 CB 8726
2- UK 14 CA 2106
3- UK 07 CD 1514
4- UK 07 CD 1136
*चेकिंग टीम*
1-उपनिरीक्षक मनवर सिंह नेगी
2-उप निरीक्षक विक्रम सिंह नेगी
3-कांस्टेबल 1131 धर्मेंद्र
4- कांस्टेबल 1685 विजय राणा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
