UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-बेटे के हत्‍यारे को कानून ने दी जो सजा, पिता को नहीं आई रास; बनाया प्‍लान और उतार दिया मौत के घाट

NewsHeight-App

बेटे के हत्‍यारे को कानून ने दी जो सजा, पिता को नहीं आई रास; बनाया प्‍लान और उतार दिया मौत के घाट

मंगलौर :-मेरठ में हुई अंकित की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बेटे की मौत का बदला लेने के लिए एक ग्रामीण ने चार लाख की सुपारी में हत्या कराई है। हत्यारों को चार हजार रुपये की रकम एडवांस में दी गई थी । इस हत्याकांड के दो आरोपित अभी फरार है।

दो दिन पूर्व झबीरण गांव में हुई अंकित की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे की मौत का बदला लेने के लिए एक ग्रामीण ने चार लाख की सुपारी में हत्या कराई है। हत्यारों को चार हजार रुपये की रकम एडवांस में दी गई थी। इस हत्याकांड के दो आरोपित अभी फरार है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंकित चौधरी की हत्या करने के लिए संजय सैनी निवासी कुरडी के द्वारा दीपांशु, विकास, अमन और रोहित नामक युवकों चार लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। जिसमें से चार हजार रुपये उन्हें एडवांस में दिए गए थे।

पुलिस ने अंकित हत्याकांड के आरोपित विकास कुमार उर्फ विक्की निवासी ग्राम कुरडी, दीपांशु निवासी ग्राम थीथकी गोपाली थाना देवबंद जिला सहारनपुर उप्र और साजिशकर्ता संजय सैनी निवासी ग्राम कुरड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, दो चाकू और मृतक का जैकेट बरामद कर लिया है। इस हत्याकांड से पर्दा उठाने वाली टीम को आईजी रेंज ने 15 हजार एवं एसएसपी ने पांच हजार रुपये का इनाम दिया है।

 

काबिलियत का नमूना पेश करते हुए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम ने 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा

🔸मुख्य षडयंत्रकर्ता सहित कुल 03 हत्यारोपी दबोचे, 02 चाकू भी किए बरामद

🔸नशे में मदहोश करने के बाद किया गया था क़त्ल, नृशंस हत्या देहात क्षेत्र में बनी थी सनसनी

🔸बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए पिता ने बुना था बेटे के कातिल की हत्या का ताना बाना

🔸04 लाख रुपये में तय हुआ था हत्या का ठेका, ₹4000/- हुआ था एडवांस पेमेंट

🔸खुलासे पर ईनाम की बौछार, खुलासा करने पर आईजी रेंज द्वारा ₹15000/- व एसएसपी हरिद्वार द्वारा टीम के लिए ₹5000/- के ईनाम की घोषणा

💢 ये था वाकया-

दिनांक 20 .2 .2025 की तड़के मिली सूचना पर मंगलौर कोतवाल पुलिस बल के साथ ग्राम झबीरण जट स्थित शमशान घाट के पास पहुंचे तो खून से सना शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान अंकित पुत्र सहंसरपाल निवासी ग्राम झबीरण मंगलौर उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई। मृतक अंकित को पूर्व में कपिल हत्याकांड में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था जो कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था।

💢 मौके पर पहुंचे कप्तान-

शव मिलने की सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हत्या की संभावना के दृष्टिगत एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार एवं अन्य मातहत संग मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट हरिद्वार द्वारा घटनास्थल से भौतिक/ वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए।
ग्रामीण क्षेत्र में चाकू गोंदकर की गई इस हत्या को गंभीरता से लेते हुए श्री डोबाल द्वारा कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर टैक्निकल सपोर्ट के लिए सीआईयू रुड़की को नियुक्त किया तथा पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सीओ मंगलौर विवेक कुमार को देते हुए जल्द से जल्द घटना का सफल अनावरण करते हुए वारदात में शामिल सभी किरदारों को गिरफ्तार करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए।

💢 पुलिस टीम की कसरत, मिली सफलता-

गठित की गई पुलिस टीम के कुछ सदस्यों को स्थानीय मुखबिरों के साथ मिलकर सटीक इनपुट खोजने पर जबकी अन्य सदस्यों को घटनास्थल के इर्द-गिर्द से डिजीटल एविडेंस इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी गई। कुछ समय पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटे मृतक का बैकग्राउंड जांचने एवं जुटाए गए सबूतों को कड़ी दर कड़ी जोड़ने पर सामने आए कुछ संदिग्ध चरित्रों को पकड़ने के लिए लगातार ताबड़तोड़ दबिशे देकर दिनांक 21 .2 .2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने संजय सैनी, दीपांशु व विकास कुमार उर्फ विक्की को दबोचकर उनके कब्जे से कत्ल में इस्तेमाल आला कत्ल को बरामद किया गया।

💢 बेटे की हत्या का बदला बना वजह-

कोतवाली मंगलौर पर कपिल हत्याकांड में दर्ज मु0अ0सं0 549/24 धारा 302 आईपीसी में आरोपी अंकित (मृतक) जमानत पर चल रहा था। मृतक अंकित के ग्राम कुरडी स्थित अपने घर के सामने से गुजरने पर मृतक कपिल के पिता व वादी मुकदमा संजय सैनी के मन में खुद बदला लेने की आग प्रतिदिन बढ़ती रही।

अपनी योजना को साकार करने के लिए आरोपी संजय सैनी ने दीपांशु, विकास, अमन व रोहित नाम के युवकों से ₹400000/- में अंकित कुमार की हत्या का सौदा तय किया तथा ₹4000/- बतौर एडवांस दिए।

💢 पहले कराया नशा, फिर की हत्या-

तय योजना के मुताबिक आरोपी युवकों ने पहले मृतक अंकित कुमार को नशा कराया और फिर उसके बाद चाकू से अंकित के शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद अंकित को मरा हुआ समझकर आरोपित मौके से फरार हो गए। हत्यारोपी विकास का पूर्व में भी चोरी, लूट व गैंगस्टर आदि के मुकदमों में आरोपी रहा है।

♦️पकड़े गए आरोपित-
1-विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरडी कोत0 मंगलौर हरिद्वार
2- दीपांशु पुत्र विनोद निवासी कैंदकी थीथकी गोपाली थाना देवबन्द सहानपुर उ0प्र0
3- संजय सैनी पुत्र बलवीर सिह निवासी ग्राम कुरडी थाना कोत0 मंगलौर हरिद्वार

♦️हत्यारोपी विकास का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 282/17 धारा 379, 411 आईपीसी PS झबरेड़ा
2- मु0अ0सं0 293/17 धारा 392, 411 आईपीसी PS झबरेड़ा
3-मु0अ0सं0 504/17 धारा 392, 411 आईपीसी PS कोतवाली गंगनहर
4- मु0अ0सं0 33/18 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top