रात में करा रहे थे सड़क निर्माण, मलबा गिरने से नेपाली मजदूर की मौत, ठेकेदार पर मुकदमा
निर्माणाधीन तोणीडाली-काकड़ागाड़ मार्ग का काम कछुवा गति से हो रहा है। काकड़ागाड़ से कुंड के बीच यह मार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के ठीक ऊपर से गुजर रहा है। सड़क के मलबे से हाइवे भी एक वर्ष से बार-बार प्रभावित हो रहा है।
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन तोणीडाली-काकड़ागाड़ मार्ग के निर्माण में लगे एक नेपाली मजदूर पर मलबा गिरने से मौत हो गई। मामले में प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। सुरक्षा इंतजाम को ताक पर रखकर देर रात कार्य कराने पर प्रशासन ने लोनिवि को कड़ी फटकार लगाई है।
कहा कि सुरक्षा मानकों में अनदेखी के कारण मजदूर की मौत हुई है। इधर, सोमवार को सड़क का काम बंद रहा। इस निर्माणाधीन मार्ग से नीचे से गुजर रहे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर यातायात प्रभावित हो रहा है।
निर्माणाधीन तोणीडाली-काकड़ागाड़ मार्ग का काम कछुवा गति से हो रहा है। काकड़ागाड़ से कुंड के बीच यह मार्ग रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के ठीक ऊपर से गुजर रहा है। सड़क के मलबे से हाइवे भी एक वर्ष से बार-बार प्रभावित हो रहा है।
इधर, बीते रविवार को इस निर्माणाधीन मार्ग की कटिंग के दौरान मलबा गिरने से एक नेपाली मजदूर (56) भक्त बहादुर की मौत हो गई। सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचे तो पाया कि ठेकेदार की ओर से बिना उचित प्रकाश व्यवस्था के सड़क का काम कराया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने डीएम को सूचना दी। इस पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने ठेकेदार यशवंत सिंह नेगी के खिलाफ ऊखीमठ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराया।
बताया कि ठेकेदार की ओर से देर रात्रि 2 बजे के बाद भी काम कराया जा रहा था। सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण मजदूर की मौत हुई है। बताया कि निर्माणाधीन संपर्क मार्ग के मलबे से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी बंद हो रहा है। बीते 27 व 28 फरवरी को हाईवे पूरे दिनभर बंद रहा। उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने तक लोनिवि को हरहाल में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
