शादी में हुए झगड़े का बदला लेने घात लगाए बैठे थे
⭕ साउथ की एक्शन मुवीज के फेन
⭕ अचानक हुई #haridwarpolice की इंट्री तो खेतों में भागते दिखे
⭕ लाठी, डंडे और लोहे की रॉड के साथ 10 दबोचे
लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से लेस युवकों का जमावड़ा। चालू हालत में बाइक, आंखों में चिंगारी और दिल में बदला लेने का जुनून। आण दे बस, यहीं गेर के मारुंगा…
हाल फिलहाल ऐसा दृश्य अधिकतर साउथ की फिल्मों में देखने को मिलता है लेकिन ताजा वाक्यात यूपी उत्तराखण्ड बॉर्डर के नजदीक मौजूद मोहम्मदपुर झाल के पास का है जहां काफी संख्या में युवक लाठी, डंडें, लोहे की रॉड आदि लेकर खड़े थे।
थ्रीलर मूवी में वजह को काफी देर से बताया जाता है लेकिन हम आपको पहले ही बताते चलें कि इन युवकों का मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शादी में अन्य युवकों से पंगा और मारपीट हो गई थी। पंगा करने वालों के कुछ समय बाद मोहम्मदपुर झाल से गुजरने की खबर मिलते ही इनका खून उबाल मार गया और सारी टोली अपने अस्त्र-शस्त्र लेकर झाल पर पहुंच गई।
बात स्वाभिमान की थी सो प्लान पकड़ते ही जमकर पीटने का था लेकिन जिनका इंतजार था उनके बजाय पुलिस पहले पहुंच गई। प्लान बी के लिए कोई भी तैयारी नही होने की वजह से जमा भीड़ तुरंत तितर-बितर हो गई और खेतों के जरिए मौके से गायब होने लगी।
पुलिस की धरपकड़ में फिलहाल भीड़ का हिस्सा रहे 10 युवक पकड़े गए हैं और खेतों की मेढ़ से होकर भागे युवकों की 03 मोटर साइकिलों को सीज किया गया है।
मौके से भागे सज्जन यदि हमारी पोस्ट देख रहें तो ध्यान रखें। जल्द आपकी भी पुलिस की चाय के साथ खातिरदारी की जाएगी। आमजन विशेषकर युवाओं को हमारा यही संदेश है कि रील लाइफ से बाहर आकर रियल लाइफ जिएं। कानून की मोटी किताब में लिखी गई धाराओं से जितना दूर रहे उतना बेहतर।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
