वार्ड परिसीमन…49 वार्डों में ही होगा ओबीसी सर्वे, घटे-बढ़े इलाके में जाएगी टीमें
प्रशासन निकाय चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है। सरकार के आदेश हैं कि अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वे कराया जाए। इसके चलते नगर निगम पिछले 10 दिनों से तैयारियों में लगा हुआ है
वार्ड परिसीमन का काम पूरा होने के बाद अब नगर निगम के सामने ओबीसी सर्वे कराए जाने का रास्ता साफ हो गया। निगम अब 49 वार्ड में ही ओबीसी सर्वे कराएगा। इन वार्डों में भी टीमें उन इलाकों में जाएंगी, जिन्हें किसी वार्ड में या तो जोड़ा गया है या घटाया है।
सात दिनों के भीतर यह सर्वे पूरा कर रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। भले ही प्रशासकों का कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया हो, लेकिन प्रशासन निकाय चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है। सरकार के आदेश हैं कि अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वे कराया जाए। इसके चलते नगर निगम पिछले 10 दिनों से तैयारियों में लगा हुआ है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें