वक्फ संपत्तियों की होगी जांच, इसलिए लिया गया कड़ा फैसला
वक्फ बोर्ड उत्तराखंड की गुरुवार को पहली बार ऑनलाइन बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स ने बताया कि इसमें संपत्तियों की जांच के अलावा कर्मचारियों की आउटसोर्स पर
उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की पांच हजार से ज्यादा संपत्तियों की जांच होगी। वक्फ बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन संपत्तियों की देख-रेख को बनी कमेटियों के आय-व्यय की भी जांच होगी।
देहरादून,मसूरी, हरिद्वार, विकासनगर, यूएसनगर आदि में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों(जमीन, आवास, दुकान) पर कब्जों व खुर्दबुर्द करने की शिकायतें मिलने के चलते यह कदम उठाया जा रहा है।
वक्फ बोर्ड उत्तराखंड की गुरुवार को पहली बार ऑनलाइन बोर्ड बैठक हुई। बोर्ड अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स ने बताया कि इसमें संपत्तियों की जांच के अलावा कर्मचारियों की आउटसोर्स पर भर्ती के लिए भी दोबारा से शासन और वित्त को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी।
वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर बने करीब 117 मदरसों का पंजीकरण उत्तराखंड बोर्ड में कराने का भी फैसला हुआ। दून में सीईओ सैयद सिराज उस्मान समेत अन्य जिलों से बोर्ड के सदस्य वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
