वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का विरोध, पछवादून के मुस्लिम इलाकों में किया अंधेरा
सहसपुर, खुशहालपुर, केदारावाला, लक्ष्मीपुर, सिंघनीवाला, बड़ा रामपुर आदि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में रात नौ बजे घरों में लाइट बंद कर दी गई
केंद्र सरकार की ओर से वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन के विरोध में सहसपुर क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के घरों और प्रतिष्ठानों की लाइट बंद कर 15 मिनट तक अंधेरा किया गया। मुस्लिम समाज के कई लोगों ने अंधेरा करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बोर्ड कानून में हुए संशोधन का विरोध कर रहा है। बोर्ड ने कानून संशोधन के विरोध में देश भर के मुस्लिम समुदाय से विरोध स्वरूप अपने-अपने क्षेत्रों में लाइट बंद कर 15 मिनट तक अंधेरा करने का आह्वान किया था।
बुधवार को सहसपुर, खुशहालपुर, केदारावाला, लक्ष्मीपुर, सिंघनीवाला, बड़ा रामपुर आदि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में रात नौ बजे घरों में लाइट बंद कर दी गई। मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की आपत्ति का समर्थन भी किया।
थाना प्रभारी सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रात्रिकालीन गश्त के लिए पुलिस टीम रवाना की गई थी। बताया कि क्षेत्र के किसी भी गांव में कानून व्यवस्था और शांति भंग संबंधी सूचना नहीं मिली।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
