2 दिन पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार दो आतंकियों में से एक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी जगजीत सिंह जग्गा की तलाश उत्तराखंड पुलिस भी कर रही थी दरअसल एक हत्या के मामले में जगजीत सिंह जग्गा साल 2018 में हल्द्वानी की जेल में बंद था जो पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आया था लेकिन पैरोल खत्म होने के बाद जगजीत सिंह जग्गा फरार है और इसकी तलाश उत्तराखंड पुलिस कर रही थी
लेकिन जगजीत सिंह जग्गा को दिल्ली पुलिस ने आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का कहना है कि जगजीत सिंह जग्गा उत्तराखंड पुलिस के लिए पहले से ही वांटेड है जो पैरोल खत्म होने के बाद फरार था___ गणतंत्र दिवस को लेकर उत्तराखंड के सभी जनपदों के एसएसपी को इनपुट मिलने पर सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए हैं
दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आतंकी के रूप में कोपा कृपाली गूलरभोज निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और जहांगीरपुरी दिल्ली के रहने वाले नौशाद को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने किराये के कमरे से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए थे।दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया उत्तराखंड के गूलरभोज निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा जरायम की दुनिया में अपने नाम का दबदबा बनाना चाहता था। इसके चलते उसने पंजाब के बड़े गैंगस्टरों से संपर्क बढ़ाया। फिर पठानकोट धमाके के आरोपी सुखप्रीत के नेटवर्क के सहारे कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप से कनेक्शन जुड़ गया। इसी कनेक्शन के जरिये वह आतंकियों के संपर्क में आया। नौ महीनों तक उत्तराखंड पुलिस से बच रहा जगजीत सिंह आखिर दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हत्या के एक मामले और फिर पेरोल से फरार जगजीत की नई पहचान संदिग्ध आतंकी के रूप में सामने आई। उसके नए रूप से उसके गांव के लोग भी सकते में हैं।
शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आतंकी के रूप में कोपा कृपाली गूलरभोज निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और जहांगीरपुरी दिल्ली के रहने वाले नौशाद को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने किराये के कमरे से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए थे। पूछताछ में सामने आया था कि दोनों ने एक युवक की हत्या कर टुकड़े कर दिए और इसके वीडियो पाकिस्तान और कनाडा में बैठे हैंडलर को भेजे थे। नौशाद का संबंध आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से बताया गया है जबकि जग्गा बंबीहा गिरोह का सदस्य बताया गया है। गूलरभोज निवासी जगजीत की गिरफ्तारी के बाद ऊधमसिंह नगर पुलिस हरकत में आ गई और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें