दीवार तोड़कर घुसा बेकाबू ट्रक, एक की मौत; ग्रामीणों का हंगामा और धरना
झबरेड़ा में तेज रफ्तार ट्रक ने मंदिर का गेट तोड़कर 17 वर्षीय किशोर कार्तिक की जान ले ली। दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना से बाद ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे दूसरी साइड पर जाकर मंदिर का गेट और दीवार ध्वस्त कर दिया और यहां खड़े एक किशोर और दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल की हालत बिगड़ने से उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है।
शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ी। पुलिस ने चालक की तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भगतोवाली निवासी किशोर और युवक शुक्रवार की रात को मंदिर के गेट पर बैठे बातें कर रहे थे। उसी दौरान झबरेड़ा से सहारनपुर की ओर एक ट्रक आ रहा था। मंदिर के नजदीक आते ही ट्रक अचानक बेकाबू होकर मंदिर के गेट व दीवार से जा टकराया।
मंदिर गेट पर बैठे तीनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे 17 वर्षीय किशोर कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आयुष व सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की रुड़की अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन आयुष की हालत बिगड़ते देख उसको चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। उधर ट्रक चालक मौका पाकर भाग निकला। ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास सड़क किनारे दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। जिससे झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।
पुलिस ने मौके पर आकर ग्रामीणों को समझाबुझाकर बमुश्किल शांत किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि ट्रक में सीमेंट लेकर सहारनपुर जा रहा था। शनिवार को घटना स्थल पर पहुंचे दर्जाधारी मंत्री देशराज कर्णवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ गौरव चौधरी व राजपाल सिंह आदि ने घटना स्थल पर जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। झबरेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
