अंकिता भंडारी मामले में वायरल ऑडियो का मामला, उर्मिला सनावर का मोबाइल जांच के लिए चंडीगढ़ भेजा
पिछले दिनों पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर की बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें वीआईपी का जिक्र हुआ था। इसके बाद प्रदेश में हलचल तेज हो गई थी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में ऑडियो वायरल करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर का मोबाइल फोन जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित सेंट्रल फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है। साथ ही वॉयस सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अब एसआईटी ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
पिछले दिनों पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर की बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें वीआईपी का जिक्र हुआ था। इसके बाद प्रदेश में हलचल तेज हो गई थी। इस मामले में बहादराबाद, झबरेड़ा थाने के अलावा देहरादून में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और एसआईटी का गठन कर दिया गया था। पिछले दिनों उर्मिला ने एसआईटी के सामने पेश होकर बयान दर्ज कराए थे। अगले दिन सुरेश राठौर से भी पूछताछ हुई थी।
बीते सप्ताह उर्मिला सनावर ने कोर्ट पहुंचकर अपना मोबाइल फोन जमा करा दिया था और वॉयस सैंपल भी लिए गए थे। पूर्व विधायक ने भी कोर्ट में पेश होकर वॉयस सैंपल दिए थे। अब एसआईटी ने जांच के लिए मोबाइल फोन चंडीगढ़ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेज दिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





