*आबकारी आयुक्त और डीएम के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान, काशीपुर में अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप*
देहरादून । उधमसिंह नगर जिले की कमान संभालते ही जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिहं चौहान अपनी टीम के साथ अवैध शराब कारोबारियों पर काल बनकर टूट पड़े हैं। देहरादून और उत्तरकाशी जनपद में जिला आबकारी अधिकारी रहते हुए राजीव चौहान ने अवैध शराब माफिया पर अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल की थी।
उधमसिंह नगर जिले की कमान संभालने के बाद से ही राजीव चौहान शराब माफिया पर अंकुश लगाने में जुटे हुए हैं। आबकारी आयुक्त और डीएम के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया हुआ है। अवैध शराब और भट्यिों को नष्ट करने के साथ ही आरोपियों के विरूध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
काशीपुर में अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई
उधमसिंह नगर के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये थे। जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 काशीपुर टीम द्वारा ग्राम बरखेडी, खाईखेङा मे चल रहे अवैध शराब निष्कर्षण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 02 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर 150 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर 5000 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर 3 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने ने बताया कि टीम का अभियान आगे भी जारी रहेगा । टीम मे आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश चंद्र भट्ट, सिपाही सुनीता रानी आदि मौजूद रहे।
उधमसिंह नगर जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिहं चौहान ने काशीपुर टीम द्वारा काशीपुर ब्रेवरेज प्रा0 लि0 काशीपुर द्वारा निर्मित मदिरा के उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग द्वारा थाना इटौजा मे बरामद होने तथा इकाई के संदिग्धता की पूर्ण जांच होने तक अग्रिम आदेशो तक सील किया गया है। टीम मे आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश चंद्र भट्ट, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें