Chamoli: लोल्टी में शराब की दुकान के विरोध में सड़कों पर उतरे ग्रामीण, जमकर की नारेबाजी और प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग-ग्वालदम के लोल्टी में स्थित इस दुकान की शनिवार को शुरुआत हुई थी। महिलाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
थराली के लोल्टी गांव में खुल रही अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में आस-पास के छह गांवों की महिलाओं ने दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को भारी बारिश होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में महिलाएं विरोध करने के लिए दुकान पर डटी रहीं। राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग-ग्वालदम के लोल्टी में स्थित इस दुकान की शनिवार को शुरुआत हुई थी।
आक्रोशित महिलाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं के साथ बातचीत शुरू की। बाद में जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी ने बताया कि लोल्टी में खुली दुकान नियमों के तहत खुली है। ग्रामीणों के साथ वार्ता की जा रही है।
फिलहाल उनके द्वारा दुकान के अनुज्ञापी को मामले के समाधान न होने तक दुकान न खोलने के लिए आदेश दिया गया है। मौके पर थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार पुलिस बल के साथ वहां मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें