*विजयपाल रावत बने राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिलाध्यक्ष*
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की संसतूति पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव छात्र संघ के पूर्व महासचिव विजयपाल रावत को टिहरी जनपद में राजीव गांधी पंचायत संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।
उन्होंने उम्मीद की है कि विजयपाल रावत के नेतृत्व में टिहरी जनपद में पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर राजीव गांधी जी के पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के सपने को साकार करने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
विजयपाल रावत के राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के अध्यक्ष मनोज किए जाने पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार विजय गुनसोला शांति प्रसाद भट्ट देवेंद्र नौटियाल सैयद मुशर्रफ अली मुर्तजा बेग आशा रावत ममता उनियाल अनीता रावत दर्शनी रावत लखबीर सिंह चौहान सूरज राणा नरेंद्र राणा,नरेंद्र चंद्र रमौला विक्रम सिंह पवार गंगा भगत सिंह नेगी मानसिंह रौतेला किशोर सिंह मन्द्रवाल खुशी लाल मुरारी लाल खंडवाला आदि लोगों ने खुशी व्यक्त कर शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया।।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें