एसएसपी हरिद्वार के सुदृढ़ नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का धमाकेदार💥प्रदर्शन लगातार जारी
⭕ निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु सजग है हरिद्वार पुलिस
⭕ लगातार कर रही ताबड़तोड़ कार्यवाही,
सामने आ रहे शानदार परिणाम
⭕ वोटरों को लुभाने ला रहे थे शराब, सतर्क हरिद्वार “रुड़की” पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
⭕ शानदार कार्यवाही करते हुए कोतवाली रुड़की पुलिस ने 20 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब की बरामद, लग्जरी कार भी की जब्त
⭕ अवैध नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की एक_के_बाद_एक लगातार की जा रही कार्यवाही को मिल रहा जनता का समर्थन
“निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु हमारी कई टीमें फील्ड में हैं, जो भी नशे का कारोबार करेगा सबको जेल भेजेंगे :: एसएसपी हरिद्वार”
——————————————–
जनपद पुलिस कप्तान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के ऊर्जावान नेतृत्व में नगर निकाय चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए “हरिद्वार पुलिस द्वारा” दिन रात मेहनत करते हुए शहर से लेकर देहात तक व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सिविल लाइन कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा सोनाली पुल से माजरा की ओर जाने वाली रोड पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया जिसमें तलाशी में कार से 20 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब का जखीरा बरामद हुआ हरिद्वार रुड़की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को नियमानुसार हिरासत में लिया गया।
आरोपी ने बताया कि यह शराब विभिन्न स्थानों से इकट्ठा की गई थी और नगर निकाय चुनाव में अलग-अलग प्रत्याशियों को देने के लिए ले जा रहा था लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस ने पकड़ लिया।
नगर निकाय चुनाव में बेहद चौकस हरिद्वार पुलिस द्वारा आए दिन एक के बाद एक नशे की खेप पकड़े जाने पर स्थानीय जनता द्वारा कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के शानदार नेतृत्व एवं कोतवाली रुड़की पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।
⭕ नाम पता आरोपित-
अमित पुत्र मूलचंद्र निवासी ग्राम भारापुर भौरी, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार
⭕ बरामदगी–
1. वाहन: कार संख्या UK 08 BA 4332
2. शराब विवरण_
• 06 पेटी रॉयल स्टैग (कुल 284 क्वार्टर)
• 02 पेटी इम्पीरियल ब्लू (कुल 92 क्वार्टर)
• 02 पेटी इम्पीरियल ब्लू (कुल 46 अध्धे)
• 10 पेटी माल्टा शराब (कुल 480 क्वार्टर)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें