विजिलेंस की कार्रवाई: सतपुली में सब ट्रेजरी अफसर आठ हजार की घूस लेते गिरफ्तार, देहरादून में घर पर भी छापा
सतपुली क्षेत्र का एक व्यक्ति नगर पंचायत में घर-घर कूड़ा उठान का ठेका लेते हैं। नगर पंचायत में उनका 10 लाख रुपये का बिल बकाया था। सब ट्रेजरी अफसर उन्हें कई दिनों से टाल रहा था।जब ठेकेदार ने उनसे बिल को जल्द क्लियर कराने की बात कही तो कौशल कुमार ने उनसे एक प्रतिशत राशि 10 हजार रुपये की मांग की।
पौड़ी के सतपुली नगर पंचायत में सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार को विजिलेंस ने बृहस्पतिवार को आठ हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कौशल कुमार कूड़ा उठान कराने वाले ठेकेदार से कुल बिल का एक प्रतिशत मांग रहा था। विजिलेंस की टीम ने अफसर की गिरफ्तारी के बाद उसके देहरादून के तुनवाला स्थित घर में भी तलाशी ली।
विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार सतपुली क्षेत्र का एक व्यक्ति नगर पंचायत में घर-घर कूड़ा उठान का ठेका लेते हैं। नगर पंचायत में उनका 10 लाख रुपये का बिल बकाया था। इस बिल को उन्होंने नियमानुसार भुगतान के लिए नगर पंचायत कार्यालय में जमा किया।
सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार उन्हें कई दिनों से टाल रहा था। इस बीच जब ठेकेदार ने उनसे बिल को जल्द क्लियर कराने की बात कही तो कौशल कुमार ने उनसे एक प्रतिशत राशि 10 हजार रुपये की मांग की। ठेकेदार ने रिश्वत की रकम कम करने के लिए कहा तो कौशल कुमार आठ हजार रुपये लेने को तैयार हो गया।
ठेकेदार रिश्वत नहीं देना चाहते थे लिहाजा विजिलेंस में शिकायत कर दी। डायरेक्टर विजिलेंस डॉ. वी मुरुगेशन ने बताया कि उनकी शिकायत की जांच की गई। जांच में सच्चाई सामने आने के बाद एक ट्रैप टीम तैयार कर शिकायतकर्ता के साथ सतपुली भेजी गई।
टीम ने कौशल कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। डायरेक्टर ने बताया कि कौशल कुमार देहरादून के लोअर तुनवाला के लक्ष्मीपुरम का रहने वाला है। उसके घर की भी तलाशी की गई है। कई दस्तावेज व संपत्ति के दस्तावेज लेकर जांच की जा रही है। आरोपी को शुक्रवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
