*पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार*
*गिरफ्तर अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम*
*अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी की घटना में सहारनपुर से जा चुका है जेल*
*कोतवाली विकासनगर*
दिनांक- 05/12/2025 को शिकायतकर्ता जुवैर निवासी जीवनगढ कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK16A-6543 स्पलेंडर प्लस को गोल्डन लीफ वैडिंग प्वाईंट जीवनगढ के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किये जाने के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में अज्ञात के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 303(2)BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोतवाली विकासनगर पर टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की, साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक –06/12/2025 की रात्रि में पुलिस टीम द्वारा अम्बाडी जीवनगढ क्षेत्र से अभियुक्त फैसल पुत्र श्री सलीम निवासी नई बस्ती पुराना घास कांटा थाना शहर कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष को घटना में चोरी किये गए वाहन संख्या UK16A-6543 मो0सा0 स्पलेंडर प्लस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम देता है। अभियुक्त अपने पास रखी Master key से वाहनो के लॉक खोलकर उन्हें चोरी करता है। अभियुक्त पूर्व में भी सहारनपुर से वाहन चोरी की घटना में जेल जा चुका है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
फैसल पुत्र श्री सलीम निवासी नई बस्ती पुराना घास कांटा, थाना शहर कोतवाली, सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र 26 वर्ष
*बरामद माल*
वाहन संख्या UK16A-6543 मो0सा0 स्पलेंडर प्लस
*पुलिस टीम*
01- उ0नि0 संदीप पंवार, चौकी प्रभारी डाकपत्थर
02- कानि0 रविन्द्र चौहान
03- कानि0 मनवीर भण्डारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





