*शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल हुई बरामद ।*
*थाना सहसपुर*
दिनाँक: 06-11-2024 को वादी श्री कपिल पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी ग्राम पौंधा थाना प्रेमनगर देहरादून के द्वारा थाना सहसपुर पर सूचना दी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा रामपुर से उनकी मोटर साईकिल स0: यू0के0-07-डीबी-4454 स्पलेण्डर चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0: 317/2024 धारा 303 (2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का निरीक्षण कर संदिग्ध अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनाँक: 06-11-2024 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर आसन पुल के पास धर्मावाला से चोरी गई मोटर साईकिल स0: यू0के0-07-डीबी-4454 स्पलेण्डर रंग सिल्वर के साथ एक अभियुक्त शमशाद को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो दिहाडी मजदूरी का कार्य करता है तथा नशे का आदी है। अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अभियुक्त द्वारा वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त उक्त बाइक को बेचने की फिराक में था, किन्तु इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
शमशाद पुत्र शकूर निवासी महमूदनगर, शंकरपुर, थाना सहसपुर, उम्र 39 वर्ष।
*बरामदगी:-*
मोटर साईकिल स0: यू0के0-07-डीबी-4454 स्पलेण्डर रंग सिल्वर
*पुलिस टीम:-*
1- अ0उ0नि0 प्रेम प्रसाद कोठारी
2- का0 नरेश पंवार
3- का0 सचिन कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें