शातिर चोर; रात में बंद घरों की ऐसे करता था रेकी, तरकीब देख पुलिस भी हैरान, घटनाओं का किया खुलासा
देहरादून पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी की दो बड़ी वारदातों का खुलासा किया है। आरोपी बेहद चालाकी से वारदात को अंजाम देता था और पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाता था। गिरफ्तार आरोपी के पास से लाखों की ज्वैलरी और वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद हुई है।
देहरादून की नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर दो बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है। आरोपी की पहचान मनीष कुमार (34) के रूप में हुई है, जिसके पास से लगभग 15 लाख रुपये की चोरी की गई ज्वैलरी और वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, अपराधी बेहद शातिर है और सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए मुख्य मार्गों की जगह खाली प्लॉट, बागानों और घरों की छतों का इस्तेमाल करता था। वह रात में बंद घरों की रेकी करते समय अपने साथ एक पेट्रोल का डिब्बा रखता था, ताकि पकड़े जाने पर वह पेट्रोल चोरी करने का बहाना बना सके।
पूछताछ में उसने एक महीने पहले सरस्वती विहार में भी चोरी के इरादे से एक घर में घुसने और छेड़खानी की बात कबूली है। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
