शातिर नौकरानियां: कारोबारी के परिवार को खाने में दिया नशीला पदार्थ, फिर सारा सामान लेकर हुईं फरार
कारोबारी यशपाल मल्होत्रा के यहां दो नेपाली मूल की महिलाएं घरेलू नौकर थीं।
दोनों महिलाओं ने परिवार को दोपहर में खाना दिया। उसके बाद उन्हें होश नहीं रहाआरोप है कि इस बीच दोनों महिलाएं घर से सामान चोरी कर फरार हो गईं।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक सराफा कारोबारी के यहां काम करने वाली नेपाली मूल की दो महिलाएं परिवार के तीन सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ देकर सामान लेकर फरार हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। दोनों महिलाओं का घर से निकलते समय सीसीटीवी कैमरे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों की खोजबीन कर रही है।
पुलिस के अनुसार, कारोबारी यशपाल मल्होत्रा पुत्र बोगाराम आरके एनक्लेव आर्यनगर ज्वालापुर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके यहां दो नेपाली मूल की महिलाएं घरेलू नौकर थीं।
बताया गया कि बृहस्पतिवार को दोनों महिलाओं ने यशपाल मल्होत्रा, उनकी पत्नी जीत मल्होत्रा, चार वर्षीय हर शिवा पुत्र मानक मल्होत्रा को दोपहर में खाना दिया। खाना खाने के बाद उन्हें होश नहीं रहा। आरोप है कि इस बीच दोनों महिलाएं घर से सामान चोरी कर फरार हो गईं। इसका पता उन्हें तब चला जब शाम को उन्हें होश आया।
मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें चेक किए।
फुटेज में घर से निकलते हुए दोनों महिलाएं जाते हुए दिखाई दी है। पीड़ित की तरफ से दोनों के खिलाफ तहरीर दी गई है। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार लिया जाएगा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
