*ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन जरूरी हो।*
*पौड़ी* । जिला के विकास खंड कल्जीखाल के राजस्व क्षेत्र चोपड़ा में दो व्यक्ति बिना किसी सत्यापन के निवास कर रहे हैं, मकान मालिक कांति लाल के बिना सत्यापन का किराएदार बसाए गए हैं,
वह व्यक्ति अपने आपको बद्दी जाति के बताते हैं और अपने पुरखों के सम्पत्ति के आधार पर वह वहां निवास कर रहे हैं, लेकिन भवन स्वामी कांति लाल के द्वारा उनको बिना सत्यापन के बसाया गया है, उनकी कोई पुष्टि नहीं है कि वह यहां के निवासी हैं,वह लगातार क्षेत्रों में बद्दी जाति के पेशे के आधार पर नाच गाकर क्षेत्र में घूमते रहते हैं उनके बिना सत्यापन के ग्रामीण क्षेत्र में घूमना किसी शंका से कम नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि भवन स्वामी द्वारा बिना सत्यापन के बसाया गया है, यदि क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना चोरी चपाटी होती है तो भवन स्वामी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इसके क्रम में क्षेत्र के अभिषेक नेगी द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक पट्टी पश्चिमी मनियारस्यूं 1
धजवीर सिंह चौहान को सूचित कर दिया गया है कि बिना सत्यापन के निवास कर रहे व्यक्ति का जल्द सत्यापन हो, वहीं राजस्व उपनिरीक्षक धजवीर सिंह ने जल्द सत्यापन कार्रवाही का आश्वासन दिया है। अभिषेक नेगी का कहना है कि मुझे उपर्युक्त व्यक्तियों से कोई समस्या नहीं है लेकिन यह व्यक्ति पहले से कहीं इस स्थान पर नहीं रहे हैं जो किसी शंका से कम नहीं है बिना सत्यापन के वह क्षेत्र में निवास कर रहे हैं, वह ग्राम भटकोटी में भी महीने में 4 बार आये है उनका बिना सत्यापन के घूमना अप्रत्याशित शंका से कम नहीं है, यदि क्षेत्र में किसी प्रकार की चोरी चपाटी की घटना होती है तो भवन स्वामी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें