*वाहन चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटनाओं को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से ऋषिकेश क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल तथा हरिद्वार से चोरी किया गया ऑटो रिक्शा हुआ बरामद*
*गिरफ्तार तीनो अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था चोरी की घटनाओ को अंजाम*
*चोरी के वाहनो को बाहर ले जाकर बेचने की थी योजना*
*कोतवाली ऋषिकेश*
*घटना का विवरण :-*
दि0-23/08/2025 को श्री गंगा राम पुत्र स्व0 कामेश्वर दास निवासी 182 मायाकुण्ड ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक प्रार्थना पत्र दिया की उनकी मोटरसायकिल UK14B-2624, जो उनके भाई केशव कुमार के नाम पर पंजीकृत हैं, को उनके द्वारा दिनाँक- 22 अगस्त 2025 को रात्रि के समय श्री बलबीर सिंह पुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी गली नं0 04, गोविन्द नगर, ऋषिकेश को मरम्मत के लिये दिया था, जिसे रात्रि में किसी अज्ञात चोर के द्वारा बलवीर सिंह जी के घर के बाहर से चोरी कर लिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0स0- 411/25 धारा 303(2) BNS 2023 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी का विवरण*
घटना के अनावरण तथा उसमें शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर कोतवाली ऋषिकेश में पुलिस टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। दिनांक 23/08/2025 को पुलिस टीम द्वारा देहरादून रोड, जंगलात बैरियर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान नटराज चौक की ओर से आते एक आटो रिक्शा को रोककर चेक किया गया तो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति के अतिरिक्त ऑटो में पिछली सीट पर दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल को पकड़कर बैठे हुए मिले, जिनसे आटो रिक्शा व मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे गए पर तीनों कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए।
संदेह होने पर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनों अभियुक्तो द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को ऋषिकेश क्षेत्र से तथा उक्त ऑटो रिक्शा को हरिद्वार से चोरी करना बताया गया, जिस पर तीनों अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार किया गया। बरामद वाहनो के संबंध में कोतवाली ऋषिकेश तथा कोतवाली नगर हरिद्वार में वाहन चोरी के अभियोग पंजीकृत है।
*पूछताछ का विवरण :-*
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह तीनों नशा करने के आदी है तथा नशे के लिए पैसे ना होने व नशे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा उक्त ऑटो रिक्शा को दूधाबन हरिद्वार से तथा मोटर साईकिल को गोविन्दनगर ऋषिकेश से चोरी किया था, जिन्हें उनके द्वारा बेचने का प्रयास किया गया था परंतु वाहनों के कागज ना होने के कारण कोई खरीदार नहीं मिला। अभियुक्त उक्त दोनों वाहनों को बेचने के लिए बाहर भागने की फिराक में थे पर उससे पहले ही चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- सन्नी पुत्र बृजपाल नि0 गाजी वाली गली नंबर- 06 शराब के ठेके के पीछे कांगड़ी, थाना श्यामपुर, जिला हरिद्वार
2- शैलेंद्र कुमार पुत्र रामकुमार नि0 मकान नंबर- 03 हरिपुर कला निकट लवली टेंट हाउस, थाना रायवाला, जिला देहरादून
3- सन्नी पुत्र अशोक कुमार नि0- C/o विकास अग्रवाल पीपल वाली रानी गली भूपत वाला कोतवाली हरिद्वार, मूल पता ग्राम दाबकी कला, थाना लक्सर, हरिद्वार।
*माल बरामदगी*
1- एक ऑटो रिक्शा पंजीकरण संख्या- UK08 TA 2595 *( कोतवाली हरिद्वार से संबन्धित मुकदमा)*
2- एक मोटरसाईकिल ब्लू / ब्लैक रंग की बजाज पल्सर 220 वाहन संख्या UK14B-2624 *( कोतवाली ऋषिकेश से संबन्धित मुकदमा)*
*पुलिस टीम*
1- उ०नि० मनीष पंवार
2- अ०उ०नि० राजकुमार
3- का० अंगेश्वर कुमार,
4- का० कुंदन सिह
5- का० मोहकम सिह
6- का० पुष्पेन्द्र कुमार
7- का० दिनेश महर
8- का० अभिषेक
9- का० सौरभ वालिया
10- का० रुपेश

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
