*वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।*
*01 शातिर अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में ।*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी ट्रेक्टर ट्राली बरामद।*
*घटना में शामिल अभियुक्त के 03 अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी।*
*कोतवाली सहसपुर*
वादी श्री जोगिन्द्र सिह पुत्र श्री रोडा सिह निवासी ग्राम धर्मावाला थाना सहसपुर देहरादून द्वारा थाना सहसपुर पर आकर 01 तहरीर दी कि उनके घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा उनकी ट्रेक्टर ट्राली को चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर में धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की । सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्धों की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासो के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04-08-2025 को चैकिंग के दौरान प्रतीतपुर शिव मंदिर के पास से 01 अभियुक्त अंकित पुत्र राकेश को चोरी की ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कोई काम धाम न होने तथा अपने खर्चों को पूरा करने के लिये उसने अपने 03 अन्य साथियों 1-जोगिन्द्र पुत्र रामधन 02-पिन्कु पुत्र नैत्रपाल 03-सुशील उर्फ शिलु पुत्र नेत्रपाल के साथ मिलकर उक्त ट्राली चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना मे शामिल 03 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :*
1-अंकित पुत्र राकेश निवासी ग्राम भुड लोंधेवास थाना चिल्काना जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष
*विवरण वांछित अभियुक्त:*
01-जोगिन्द्र पुत्र रामधन निवासी ग्राम भुड लोंधेवास थाना चिल्काना जिला सहारनपुर उ0प्र0
02- पिन्कु पुत्र नैत्रपाल निवासी ग्राम भुड लोंधेवास थाना चिल्काना जिला सहारनपुर उ0प्र0
03- सुशील उर्फ शिलु पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम भुड लोंधेवास थाना चिल्काना जिला सहारनपुर उ0प्र0 ।
*बरामदगी:* घटना में चोरी की टैªक्टर ट्राली कीमत (250000) रुपये
*पुलिस टीम:*
1-प्रभारी निरीक्षक शंकर सिह बिष्ट कोतवाली सहसपुर
2-उ0नि0 कविन्द्र सिह राणा
3-उ0नि0विजय थपलियाल
4-का0 कुलदीप सिह
5-का0 राजबीर भण्डारी
6-का0 नरेश पंवार
7-का0 सन्दीप कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
