पुलिस ने जारी की रैली में शामिल उपद्रवियों की फोटो, लोगों से की सूचना देने की अपील
: 24 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में स्थित मस्जिद के खिलाफ एक समुदाय के धार्मिक संगठन ने जनाक्रोश रैली निकाली थी। भटवाड़ी रोड पर सिंगल तिराहे पर प्रदर्शनकारियों के तय मार्ग की जगह दूसरी जगह से जाने पर गतिरोध की स्थिति उत्पन्न हुई।
उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली के दौरान हुए बवाल में स्टील की बोतल व पथराव करने वालों की पुलिस ने फोटो जारी कर दी है। हालांकि यह फोटो साफ नहीं है। पुलिस ने फोटो जारी करते हुए इसके संबंध में कोई भी जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली और मनेरी के मोबाइल नंबरों पर सूचना देने की अपील की है
उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली के दौरान हुए बवाल में स्टील की बोतल व पथराव करने वालों की पुलिस ने फोटो जारी कर दी है। हालांकि यह फोटो साफ नहीं है। पुलिस ने फोटो जारी करते हुए इसके संबंध में कोई भी जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली और मनेरी के मोबाइल नंबरों पर सूचना देने की अपील की है
बीते 24 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में स्थित मस्जिद के खिलाफ एक समुदाय के धार्मिक संगठन ने जनाक्रोश रैली निकाली थी। भटवाड़ी रोड पर सिंगल तिराहे पर प्रदर्शनकारियों के तय मार्ग की जगह दूसरी जगह से जाने पर गतिरोध की स्थिति उत्पन्न हुई। उस दौरान किसी ने पुलिस कर्मियों पर स्टील की बोतल फेंकी थी, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और बाद में पथराव शुरू हो गया। जिसमें नौ पुलिसकर्मी सहित 27 घायल हुए। मामले में पुलिस ने आठ नामजद और 200 अज्ञात पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।
बवाल के बाद से ही पुलिस बोतल और पथराव शुरू करने वाले की पहचान के लिए वीडियो व फोटोग्राफ खंगाल रही थी। मंगलवार देर शाम को पुलिस ने बोतल फेंकने वाले उपद्रवी की तस्वीर जारी की। साथ ही कुछ पत्थरबाजों की भी तस्वीर जारी की गई, लेकिन यह तस्वीरें साफ नहीं हैं। उनके लिए पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपील जारी कर उक्त उपद्रवियों के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर सूचित करने की अपील की है। इधर, सीओ प्रशांत कुमार का कहना है कि पुलिस लगातार उपद्रवियों का चिन्हीकरण कर रही हैं। कुछ फुटेज मिली हैं, जो साफ नहीं है। उसके लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें