उत्तरकाशी:- यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में आज भी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ और यात्रा सुचारू व सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। आज सांय 7 बजे तक यमुनोत्री धाम में 12929 तथा गंगोत्री धाम में 13269 श्रद्धालु पहुँच चुके थे। तीर्थ यात्रियों की आवाजाही का क्रम अभी भी जारी है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सायं को जिले के प्रवेश द्वारा नगुण बैरियर तथा ब्रह्मखाल व शिवगुफ़ा क्षेत्र में जाकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही तीर्थयात्रियों से भेंट की।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि शासन प्रशासन चार धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा और सहायता के लिए निरंतर तत्परता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के आरंभ काल में ही अत्यधिक भीड़ आ जाने के कारण कम चैड़ाई वाली पहाड़ी सड़को पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाना जरूरी हो गया था और बिना पंजीकरण के यात्रा पर रोक लगाई गई है। यह सब कदम श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा तथा सुगमता को ध्यान में रखते हुए ही उठाए गए हैं। जिलाधिकारी ने इन प्रयासों में श्रद्धालुओं से सहयोग करने का अपील करते हुए कहा की जरूरत पड़ने पर होल्डिंग पॉइंट्स पर रोके जाने वाले यात्रियों के लिए पानी, जलपान, भोजन आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो और धामों तक पहुँचने में उन्हें कम से कम से लगे व अच्छे तरीके से मंदिरों के दर्शन हों।
तीर्थयात्रियों ने प्रशासन के द्वारा यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन को लेकर किए गए प्रयासों का समर्थन करते हुए कहा कि यात्रियों की सहायता के लिए और सुविधा के लिए किए गए इंतजाम सराहनीय हैं।
इस दैरान जिलाधिकारी ने गंगोत्री व यमुनोत्री मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर यात्रा सुविधाओं व सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने पड़ावों और होल्डिंग पॉइंट्स पर पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही टॉयलेट्स को साफ सुथरा रखने की हिदायत दी। नकुल बिहार में तीर्थ यात्राओं के लिए भोजन और जलपान की व्यवस्था का भी निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस जगह पर निरंतर नगर पालिका और आजीविका मिशन के कर्मचारी तैनात रहे उन्होंने पुलिस चेक पोस्ट के पीछे स्थापित मोबाइल टॉयलेट्स को किसी अन्य उपयुक्त जगह पर स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जगहों पर मोबाईल टॉयलेट सुविधाजनक व दूर से ही नजर आने वाली जगह पर रखे जाएं।
इस यात्राकाल में 11 दिनों के दौरान जिले के दोनों धामों में अब तक कुल 264314 यात्रियों का आगमन हो चुका है। जिनमें से यमुनोत्री में आने वाले 138537 व गंगोत्री में आने वाले 125777 श्रद्धालु सम्मिलित हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें