आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी। का दावा भारतीय मौसम विभाग (MD) नई दिल्ली से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार भूकम्प
का विवरण :-
• भूकम्प का परिमाण
-31 ( रिक्टर पैमाने पर )
अक्षांश / Latitude
-30.68° N
देशान्तर / Longitude 78.68E
समय – 1:50 PMबजे ।
भूकम्प का केन्द्र जनपद के टिहरी के पिन्स्वर बालगंगा रेंज के
अन्तर्गत बताया गया है।
घटना का विवरण
जनपद उत्तरकाशी के तहसील डुण्डा, उपतहसील धान्तरी, चिन्यालीसौड, बडकोट,
पुरोला व गोरी में भूकम्प के झटके महसूस नही किये गये है।
जनपद के समस्त तहसीलदार / थाना / पुलिस चौकियों / राजस्व उप निरीक्षक से भूकम्प से क्षति की सूचना प्राप्त की गयी है। समस्त थाना / तहसील क्षेत्रान्तर्गत
भूकम्प से किसी प्रकार के क्षति की सूचना नहीं है। तहसील गटवाडी मे अवस्थित मनेरी डेम / तिलोथ / जोशियाडा बाँध से भूकम्प से क्षति की सूचना प्राप्त की गयी है। उक्त बाँध में भूकम्प से किसी प्रकार की क्षतिकी सूचना नहीं है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें