सुशासन सप्ताह के तहत थाती धनारी में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में जन-समस्याओं से जुड़े 63 मामले प्रस्तुत 60 का मौके पर ही निस्तारण
– ‘प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान के तहत बनचौरा और आराकोट में भी आज शिविरों का आयोजन
उत्तरकाशी,
‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान के तहत आज जिले में थाती धनारी, बनचौरा और आराकोट में बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को जन- कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही मौके पर ही जन-समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की सेवाओं एवं योजनाओं से भी लोगों को लाभन्वित किया गया। सुशासन सप्ताह के तहत डुंडा ब्लॉक के थाती धनारी गॉंव में क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में जन-समस्याओं से जुड़े 63 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 60 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
थाती धनारी में आयोजित बहद्देश्यीय शिविर के मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने प्रधानमंत्री अटल आदर्श ग्राम योजना के तहत जन निर्मित आंगनवाड़ी भवन तथा स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को योजना राशि के चैक एवं नवनिर्मित आवासों की चाबियों का वितरण किया। विधायक ने कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों को निवेश निधियों को वितरण करने के साथ ही ग्रामीणों को कृषि यंत्र तथा दिव्यांगों को श्रवणयंत्र एवं छड़ियां भी वितरित की। इस अवसर पर विधायक श्री चौहान ने लोक शिकायतों के निवारण एवं सेवाओं में सुधार के लिए संचालित सुशासन सप्ताह को अत्यंत महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक के विकास व कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्हांने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को पूरा लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहॅुंचाने के लिए इनकी जन-जन तक जानकारी पहुंचाना और दूर-दराज के पात्र व्यक्ति तक सरकारी सेवाओं की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ‘प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान सरकार का सराहनीय और कारगर प्रयास है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने कई उल्लेखनीय पहल की है। इस क्षेत्र में लगभग सौ करोड़ से अधिक की लागत से सड़कों के निर्माण व रख-रखाव के काम चलाए जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापिर्त, सिंचाई जैसी बुनियादी जरूरतों के साथ स्थानीय स्तर पर आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने पर भी सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है और लोगों की जिन्दगी में बेहतर बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने थाती धनारी गांव में ग्राम पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जन-कल्याण के कार्यक्रमों से पात्र लोगों को पूरा लाभ प्रदान करने और योजनाओें के लिए स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए सभी लोगों को सजग रहकर समन्वित प्रयास करने होंगे।
इस शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को सीआईएफ तथा चक्रीय निधि के तौर पर कुल ग्यारह लाख की धनराशि के चैक उपलब्ध कराए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशनर सत्यापन, पेंशन व कल्याण योजनाओं के आवेदन के 30 प्रकरण निस्तारित करने के साथ ही अटल आवास योजना के चार एवं विवाह अनुदान के तीन लाभार्थियों को अनुमन्य राशि वितरित की गई। विभाग के द्वारा इस मौके पर 18 श्रवण यंत्र एवं छड़ियां भी वितरित की गई। कृषि एवं उद्यान विभाग के द्वारा भी 270 किसानों को बीजों व रसायनों का वितरण करने के साथ ही पीएम किसान निधि के आवेदन पत्र भरवाए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा विभाग भी दवा वितरण एवं परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई गई।
शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विभागीय सेवाओं को से ग्रामीणों को लाभन्वित किया गया। इस मौके पर पेनेशिया हॉस्पीटल देहरादून के द्वारा भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लभग तीन सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण किया गया।
शिविर में जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस पांगती, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास यथोदा बिष्ट, खंड विकास अधिकारी डुंडा दिनेश चंद्र जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय भंडारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जन-समस्याओं का निवारण किया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान एवं प्रशासक ग्राम पंचायत थाती धनारी तनूजा चौहान, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा रावत, विजयबहादुर रावत, राजेन्द्र गंगाड़ी, दिनेश चौहान, मुकेश जगमोहन, विक्रम सिंह पंवार आदि गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखते हुए प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण के प्रयासों को सराहनीय कदम बताया।
……….
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें