उत्तराखंड के अनिल हर्बोला को बड़ी जिम्मेदारी, बने भारतीय तटरक्षक के अपर महानिदेशक
देवभूमि के बेटे ने बढ़ाया मान संभाली कोस्ट गार्ड में पश्चिमी समुद्री क्षेत्र की कमान। उनकी इस कामयाबी पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।अल्मोड़ा: अनिल हर्बोला को भारतीय तटरक्षक के अपर महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज सोमवार को मुंबई में पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में अपनी नई जिम्मेदारियों का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।
तल्ला कौला के निवासी अनिल हर्बोला ने भारतीय तटरक्षक के अपर महानिदेशक के रूप में नई जिम्मेदारी संभाली है। वे तीन साल तक उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय कमांड गुजरात में महानिरीक्षक के पद पर तैनात रहे। आज 29 जुलाई को उन्होंने मुंबई में पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में अपनी नई भूमिका का औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया और उनकी इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
समुद्री लुटेरों से छुड़ाया था मरचेंट शिप
अनिल हर्बोला ने जीआईसी द्वाराहाट से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की उसके बाद इन्होने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से भौतिक विज्ञान में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। वर्ष 1989 में वे भारतीय तटरक्षक बल में भर्ती हुए और 1997 में तटरक्षक पोत ताराबाई के कमान अधिकारी के रूप में समुद्री लुटेरों का 750 किमी. तक पीछा करके उन्हें पकड़ा और अपहरण किया हुआ व्यापारी जहाज को मुक्त कराया था।
कई बड़े ऑपरेशन को दे चुके हैं अंजाम
उनकी इस वीरता के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति ने उन्हें तटरक्षक पद से सम्मानित किया। आईजी के रूप में गुजरात एटीएस के साथ मिलकर उन्होंने 12 ऑपरेशनों में 3313 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए और 211 घुसपठियों को गिरफ्तार किया। अनिल हर्बोला की पत्नी कविता जोशी और उनके दो पुत्रियां भी हैं। उनके बड़े भाई मनोज हर्बोला आईआईटी कानपुर में भौतिकी के प्राचार्य हैं। परिजनों और क्षेत्रवासियों को उनकी वीरता पर गर्व है और इस उपलब्धि से सभी बेहद खुश
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें