उत्तराखंड में मई महीने में सस्ती मिलेगी बिजली, उपभोक्ताओं को इतने रुपयों का होगा फायदा
जिसके आधार पर अब मई में उपभोक्ताओं को बिजली दरों में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत विद्युत बिलों में कुल 101 करोड़ की छूट प्रदान की जाएगी
उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मई महीने में बिजली सस्ती मिलेगी। यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय लागत में आई कमी को देखते हुए उपभोक्ताओं को यह छूट दी गई है
विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ नियमों के अनुसार यदि यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय लागत बढ़ती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में फ्यूल एंड पावर पर्चेच कॉस्ट एडजस्टमेंट के रूप में लिया जाता है।
लेकिन यदि मासिक विद्युत क्रय लागत कम हुई तो उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत दी जाती है। यूपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि मार्च 2025 की विद्युत क्रय लागत मद में भारी बचत हुई।
जिसके आधार पर अब मई में उपभोक्ताओं को बिजली दरों में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत विद्युत बिलों में कुल 101 करोड़ की छूट प्रदान की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि पहले भी उपभोक्ताओं को इस तरह से छूट प्रदान की गई है।
मीटरों की कमी से अटके सैकड़ों बिजली कनेक्शन
बिजली मीटरों की कमी की वजह से शहर में सैकड़ों की संख्या नए कनेक्शन लटके हुए हैं। यहां तक कि अधिकारियों को भी नए कनेक्शन जारी करने में दिक्कत हो रही है। मोहनपुर, गणेशपुर और सेलाकुई बिजलीघरों में नए सेवा कनेक्शन (एनएससी) और अस्थाई कनेक्शन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में भी बाधा आ रही है।
मीटरों की अनुपलब्धता के कारण उपभोक्ताओं की आईडीएफ, जले हुए मीटर जैसी शिकायतों का भी निराकरण नहीं हो पा रहा। विद्युत नियामक आयोग के नियमों के अनुसार जले हुए मीटर को बदलने के लिए तीन दिन का समय और आईडीएफ मीटर बदलने का समय एक महीना निश्चित है। यूपीसीएल की सहायक अभियंता (मीटर) शगुन पांडेय ने बताया कि नए मीटरों की डिमांड की गई है। जल्द ही स्टोर से 15 हजार नए मीटर उपलब्ध होने की उम्मीद है।
इतनी मिलेगी राहत
घरेलू 26 से 71 पैसे
व्यावसायिक एक रुपये से तीन पैसे

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
