यूसीसी के नियमावली तथा क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस दौरान कमेटी सदस्य मनु गौड, अमित सिन्हा, सुरेखा डंगवाल, रिद्धिम अग्रवाल रहे मौजूद
नियमावली समिति ने चार खंडों में रिपोर्ट बेवसाइड पर की अपलोड
वेबसाइट पर सभी लोग देख सकते है,
वेबसाइट का किया गया लोकार्पण
जनता के लिए सर्वजनक की गई वेबसाइट
Ucc 2022 में की गई थी कमेटी गठित
चार खंडों में सोपी गई थी रिपोर्ट
फरवरी 2023 में सोपी गई थी रिपोर्ट
आज आम जनता को सोपी गई रिपोर्ट
जनता website पर जा कर पढ़ सकते है जिसकी वेबसाइट www.ucc.uk.gov.in
Website का किया लोकार्पण
पब्लिक डोमेन में सार्वजनिक हुई UCC रिपोर्ट
11 मार्च 2024 को कानून को राष्ट्रपति की मिली थी मंजूरी
12 मार्च 2024 गैजेट नोटिफिकेशन हुआ था जारी
फरवरी माह 2024 में रिपोर्ट सरकार को सौंप गई थी
खंड 2 और खंड 3 की की हिंदी और अंग्रेजी कॉपी थी, जिस पर राज्य सरकार द्वारा काम किया गया
खंड 3 रिपोर्ट थी, जोकि कोर्ट बनाया गया
इसको इसलिए साझा नहीं किया गया था, क्योंकि आचार संहिता लगी हुई थी
4 खंड की रिपोर्ट होने जा रही सार्वजनिक
वेबसाइट पर अपलोड हुई
WWW.UCC.UK.GOV.IN
खंड 2 और खंड 4 ड्राफ्ट की कॉपी थी
खंड 1 की रिपोर्ट 180 पन्नो की थी, जिसमें अध्यन किया गया था, कुल 11 चैप्टर है, रिपोर्ट में 3 कोटेशन है
बुलेट्स पॉइंट्स
2 खंडों ड्राफ्ट फॉर्म की कॉपी
Vol 1 की रिपोर्ट 180 पेज की रिपोर्ट है,
इसमें 11 चैप्टर है,
यूसीसी कानून को बनाने का अधिकार राज्य को है,
कई जगह इसको चैलेज किया गया लेकिन राज्य को अधिकार है,
मुस्लिम लॉ में हुए कुछ परिवर्तन
जनजातियों के अधिकारों को लेकर समिति ने कार्य,
भोटिया समुदाय, खस समुदाय को लेकर बात हुई,
मुस्लिम महिलाओं को तलाक के बाद गुजारा भत्ता सही है,
पूर्व में सीआरपीसी में भी यह अधिकार था, और अब यूसीसी कानून में भी यह अधिकार संरक्षित है,
तुर्की, यूएसए, इंडोनेशिया , कनाडा, समेत 12 देशों के हिस्ट्री के अध्यन से लिया गया कानून
यूसीसी को 1804 में फ्रांस में नेपोलियन लाए थे यूसीसी
तुर्की 1926 में शादी , तलाक, फैमिली महिला की उमर निर्धारित हुई
वॉल्यूम 3 206 पन्नो की
6 चैप्टर में किया गया विस्तार
सजेशंस को लेकर चर्चा की गई
यूसीसी कमेटी की अध्यक्षता में रंजना देसाई की अध्यक्षता की बैठक में 70 से अधिक बैठक
180 से अधिक नियमावली कमेटी की बैठक
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें