उत्तराखंड शिक्षक संघ चुनाव: नतीजे जारी, जयदीप रावत गढ़वाल मंडल अध्यक्ष और मनमोहन चौहान मंडलीय मंत्री निर्वाचित
शिक्षक अधिवेशन के दूसरे दिन सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। दोपहर दो बजे तक मतदान के बाद मतगणना शुरू हुई और रात नौ बजे बाद चुनाव नतीजे घोषित किए गए
राजकीय शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल के द्विवार्षिक अधिवेशन में मंडलीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें जयदीप रावत सर्वाधिक 1154 मत पाकर मंडल अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
दून विश्वविद्यालय रोड पर आयोजित शिक्षक अधिवेशन के दूसरे दिन सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। दोपहर दो बजे तक मतदान के बाद मतगणना शुरू हुई और रात नौ बजे बाद चुनाव नतीजे घोषित किए गए। जिसमें मंडलीय मंत्री पद पर सबसे अधिक 935 मत पाकर मनमोहन सिंह चौहान मंडलीय मंत्री निर्वाचित हुए।
जबकि उपाध्यक्ष पुरुष के पद पर सुबोध नेगी, महिला उपाध्यक्ष पद पर अंजू रानी शर्मा, संयुक्त मंत्री पुरुष पद पर मक्खन लाल शाह, महिला संयुक्त मंत्री पद पर डॉ अर्पणा रावत, संगठन मंत्री पुरुष पद पर आशीष शुक्ला, महिला संगठन मंत्री पद पर डॉ प्रमिला रानी और आय-व्यय निरीक्षक के पद पर दीपक नौटियाल निर्वाचित हुए। इसके बाद विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





