उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पद नाम छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर सह हॉस्टल इन्चार्ज, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग सहायक समाज कल्याण अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागती, संरक्षक कम डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, संवीक्षक, सुपरवाईजर (केवल महिलाओं के लिए)
(पद कोड-122, 187, 190, 296, 485, 513, 520, 526, 550, 599 604, 641/29/2020) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 04-12-2021 को अपरान्ह 3.00 बजे से 5.00 बजे तक एवं दिनांक 05-12-2021 को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक तथा अपरान्ह 2.00 बजे से 4.00 बजे तक तीन पालियों में आयोजित की गई।
सूच्य है कि उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर पद कोड- 122, 187, 190 296, 485, 513, 520, 526, 550, 599 604, 641 / 29 / 2020) की प्रथम उत्तर कुंजि पर प्राप्त चुनौतियों का विषय विशेषज्ञों से समाधान के बाद संशोधित उत्तर कुंजियाँ (Revised Answer Key’s) परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, तथा अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है। उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर देख सकते हैं।
अतः उपरोक्त के दृष्टिगत पद कोड-122, 187 190 296, 485, 513,520, 526, 550, 599 604, 641/29/2020 ) की अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पद कोड-122 187, 190,296 485, 513, 520, 526, 550, 599 604, 641/29/2020 ) में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन एवं टंकण परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि, स्थान व समय की जानकारी शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेगी।
यह भी स्पष्ट करना है कि अभ्यर्थी इस परीक्षा परिणाम पर कोई आपत्ति देना चाहते हैं तो वे प्रत्येक दशा में इस अधिसूचना के जारी होने के 15 दिन के भीतर देदें, उसके बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
