उत्तराखंड स्थापना उत्सव: 14500 फीट की ऊंचाई पर हुई अल्ट्रा मैराथन, देशभर से पहुंचे 700 धावकों ने दिखाया जज्बा
60 किलोमीटर लंबी अल्ट्रा मैराथन 14500 हजार फीट की ऊंचाई पर आदि कैलाश क्षेत्र में ज्योलिंगकांग से प्रारंभ हुई, जिसमें देश के 22 राज्यों से 700 से अधिक धावकों ने भाग लिया।
उत्तराखंड के पौराणिक और आध्यात्मिक धरोहर स्थल आदि कैलाश क्षेत्र में रविवार को राज्य की पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया गया। राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में यह आयोजन उत्तराखंड की साहसिक खेल क्षमता, प्राकृतिक धरोहर और पर्यटन संभावनाओं के नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। महिला वर्ग में पौड़ी गढ़वाल की मीनाक्षी 60 किमी की अल्ट्रा मैराथन में प्रथम स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में 60 किलोमीटर दौड़ के प्रतिभागी चमोली के दिगंबर सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया।
बता दें कि 60 किलोमीटर लंबी अल्ट्रा मैराथन 14500 हजार फीट की ऊंचाई पर आदि कैलाश क्षेत्र में ज्योलिंगकांग से प्रारंभ हुई, जिसमें देश के 22 राज्यों से 700 से अधिक धावकों ने भाग लिया। 14 से 10 हजार फीट की ऊंचाई के बीच कठिन मौसम और चुनौतीपूर्ण हिमालयी ट्रैक में प्रतिभागियों ने साहस, धैर्य और फिटनेस का अद्भुत प्रदर्शन किया।
60 किमी मैराथन का शुभारंभ सुबह 6 बजे केंद्रीय सड़क और परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा और अन्य अतिथियों ने किया। यह दौड़ आदि कैलाश क्षेत्र से शुरू होकर कालापानी और कालापानी से वापस गुंजी आकर समाप्त हुई। मैराथन संपन्न होने पर प्रतिभागियों ने उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
धावकों ने कहा कि आईटीबीपी और भारतीय सेना का सहयोग और मार्गदर्शन सराहनीय रहा, जिसने इस कठिन रूट पर आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाया। आयोजन के दौरान स्थानीय जनता में भारी उत्साह दिखा और सैकड़ों लोगों ने धावकों का उत्साहवर्धन किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





