देहरादून : उत्तराखण्ड एसटीएफ ने कमर कसते हुए नकली दवाईयों के पूरे नेटवर्क को खत्म करने की तैयारी कर ली है. ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बेचने वाले गिरोह का 01 और सदस्य एसटीएफ के शिकंजे में आया है. Stf ने जिरकपुर पंजाब से मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार किया है.
नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के मास्टर माइंड सहित अब तक 05 सदस्यों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया जा चूका है. नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के विरूद्ध stf ताबडतोड कार्यवाहीं लगातार जारी है.
एसएसपी stf ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न ब्रांडेड दवाई कंपनियों की जीवन रक्षक दवाईयों की हूबहू नकल कर नकली दवाईयों को तैयार कर बाजार में बेचे जाने की शिकायत मिलने पर उस गिरोह की पहचान कर नकली दवाईयों को बनाने व बाजार में बेचने वाले गैंग के विरूद्ध कार्यवाही की गई. जिसमें कई लोगों की गिरफ़्तारी की गई है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
