एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर में कई व्यक्तियों के जन्म पत्र फर्जी वेबसाइटों के आधार पर तैयार किया जा रहा था इन जाली जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर नए आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र बनाए जा रहे थे।
जब इसकी सूचना एसटीएफ को मिली तो एक टीम का गठन कर सेलाकुई क्षेत्र में जांच के लिए भेज दिया गया जांच में पाया गया कि सीएससी सेंटर भी इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त है जिसके बाद एसटीएफ टीम के द्वारा सेंटर में छापा मारकर उसके संचालक ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया
छापे के दौरान आधार सेंटर से कई व्यक्तियों के विभिन्न राज्यों के सरकारी चिकित्सालय की मोहर के साथ जारी किए गए लोगों के जाली प्रमाण पत्र भी बरामद हुए इसके अलावा 26 व्यक्तियों के आधार कार्ड भी बरामद हुए। आगे एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का संपर्क अंतरराज्यीय गिरोह के साथ भी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें