उत्तराखंड रोडवेज बसों का दिल्ली रूट पर अपडेट, अब इन शहरों के बीच होगा सफर
बसें दिल्ली से आते समय न तो मोहननगर बस अड्डे पर आ रही हैं और न ही गाजियाबाद में। जल्द आने-जाने के लिए गाजियाबाद बाईपास का उपयोग किया जा रहा है। जबकि मोहनगर
उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसों को लेकर अपडेट सामने आया है। दिल्ली जाते वक्त बसों का रूट तय किया गया है। उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल्ली जाते वक्त अब दिल्ली जाते और वहां से लौटते समय मोहननगर, गाजियाबाद के रास्ते होकर आना होगा। ऐसा नहीं करने पर बस चालक के साथ ही परिचालक पर भी जुर्माना लगेगा। निगम ने बकायदा अनुबंधित बस मालिकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
रोडवेज के लिए हल्द्वानी-दिल्ली रूट सबसे अधिक फायदे वाला है। मगर बीते कुछ समय से अनुबंधित बसें दूरी तय करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए जारी किए गए रास्ते से इतर बाहर होकर चल रही हैं। हाल यह है कि बसें दिल्ली से आते समय न तो मोहननगर बस अड्डे पर आ रही हैं और न ही गाजियाबाद में। जल्द आने-जाने के लिए गाजियाबाद बाईपास का उपयोग किया जा रहा है। जबकि मोहनगर से पहाड़ के लिए काफी सवारियां मिलती हैं।
इस मामले में गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति ने हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे को फोन कर शिकायत भी की है। इसके बाद बसों के तय रूट से बाहर चलने की सच्चाई सामने आई है। एआरएम संजय पांडे ने बताया कि बसें मोहननगर, गाजियाबाद नहीं जा रही हैं। चालक 10-15 सवारी पर ही बसों को लेकर बाईपास से आ रहे हैं, जिससे निगम की आय भी कम हो रही है।
वहीं कई बस चालक मुरादाबाद में भी बाईपास से जा रहे हैं। इसलिए अनुबंधित बस मालिकों को तय रूट से बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात निरीक्षकों को ऐसी बसों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बसों के बाईपास चलने और सवारी कम होने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी और परिचालक पर 2500 रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा।
दिल्ली तय रूट से नहीं गई बस, 20 हजार जुर्माना
दिल्ली जाने के दौरान अधिकृत रूट का इस्तेमाल नहीं करने पर काठगोदाम डिपो की एक अनुबंधित बस पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। इस राशि की कटौती अनुबंधित बस के मालिक के बिल से की जाएगी। वहीं बस के परिचालक से भी 2500 रुपये की वसूली के आदेश दिए गए हैं।
दिल्ली-हल्द्वानी रूट पर तय रूट से बाहर बसों के चलने की लगातार शिकायतें आ रही थीं। कश्मीरी गेट दिल्ली में नियुक्त सहायक यातायात निरीक्षक राजकुमार स्वामी, नरेंद्र कुमार और कृष्ण कुमार ने बीते19 मार्च की शाम साढ़े छह बजे गाजियाबाद बाईपास पर आईआईएस के पास बसों की जांच की। इस दौरान काठगोदाम डिपो की अनुबंधित बस को रोककर जांच की गई, तो बस में सिर्फ 8 यात्री मिले। बस भी अपने तय रूट पर नहीं चल रही थी।
जांच के दौरान पता चला कि चालक और रोडवेज के संविदा परिचालक तुलसी दास जान-बूझकर बस को अनधिकृत रूट पर ले गए और नियमों का उल्लंघन किया। पत्र मिलने के बाद काठगोदाम डिपो के एआरएम राजेंद्र कुमार आर्य ने उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय के नियमों के तहत बस पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है। राशि बस मालिक के बिलों से काटी जाएगी। परिचालक पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
