UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षार्थियों का प्रत्यावेदन किया निस्तारित

NewsHeight-App

एत‌द्वारा सूचित किया जाता है कि शासन के पत्र संख्या-72/XXIV-B-1/2025-01(02)/2025, दिनांक 05 फरवरी, 2025 द्वारा श्री महेन्द्र सिंह के दिनांक रहित प्रत्यावेदन के साथ मा० उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के निर्णय दिनांक 07.01.2025 की छायाप्रति संलग्न करते हुए दिनांक 05.02.2025 को सचिव, उत्तराखण्ड शासन, माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालय कक्ष में प्रकरण के संबंध में सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से हुए विचार-विमर्श के क्रम में उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 हेतु आवेदन की तिथि को विस्तारित किये जाने से संबंधित याची का प्रत्यावेदन यथाशीघ्र आयोग स्तर से निस्तारित करने का अनुरोध किया गया है।

2. इस संबंध में अवगत कराना है कि शासन के उक्त पत्र के अतिरिक्त प्रत्यावेदक श्री महेन्द्र सिंह द्वारा प्रस्तुत दिनांक रहित प्रत्यावेदन एवं श्री पंकज असवाल द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन दिनांक 15.01.2025 के माध्यम से रिट याचिका संख्या-2504/48 ऑफ 2024, महेन्द्र सिंह/पंकज असवाल व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में मा० उत्त्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा क्रमशः दिनांक 07.01.2025 एवं 08.01.2025 को प्रदान किये गये आदेश की छायाप्रति संलग्न कर प्रेषित करते हुए उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 हेतु आवेदन की तिथि को विस्तारित किये जाने का अनुरोध किया गया है।

यह भी अवगत कराना है कि मा० उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या-2504/2024 महेन्द्र सिंह व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में दिनांक 07.01.2025 को निर्णय पारित किया गया कि If the petitioner submitted representation within a week to the respondent no. 1, then respondent nos. I and 4 are directed to discuss the issue and take the final decision within ten days thereafter.”

3. उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 07.11.2024 निर्धारित थी, परन्तु रिट याचिका सं० 2073 (s/s) 2024 सुरेन्द्र सिंह व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में मा० उच्च न्यायालय द्वारा पारित अन्तरिम आदेश दिनांक 07.11.2024 के अनुपालन में पूर्व में दिनांक 08.11.2024 से 14.11.2024 तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को विस्तारित किया गया था।

4. शासन के उक्त पत्र दिनांक 05.02.2025 को क्रम में मा० आयोग द्वारा अभ्यर्थी श्री महेन्द्र सिंह एवं श्री पंकज असवाल के प्रत्यावेदनों पर विचार किया गया तथा सम्यक् विचारोपरान्त निर्णय लिया गया कि विज्ञापन की शर्तानुसार उक्त अभ्यर्थीगण बी०एड० की अनिवार्य शैक्षिक अर्हता विज्ञापन की अन्तिम तिथि तक भारित नहीं करते हैं।

अतः किसी विशेष व्यक्ति या संस्थान के लिए अन्तिम तिथि को बढ़ाना आयोग की निष्पक्षता की दृष्टि से उचित नहीं है। उपरोक्त के क्रम में मा० आयोग द्वारा उक्त अभ्यर्थीगण के प्रत्यावेदनों में किये गये अनुरोध अस्वीकार करते हुए उक्त प्रत्यावेदनों को निस्तारित कर दिया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top