उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निरस्त किया पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम, संशोधित जारी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने तकनीकी त्रुटियों के चलते पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम रद कर दिया है। यह परिणाम 29 नवंबर को जारी किया गया था। आयोग ने बताया कि परिणाम में कुछ तकनीकी खामियां पाई गई हैं, जिसके कारण इसे निरस्त करने का निर्णय लिया गया। आयोग संशोधित परिणाम भी जारी कर दिया।
राज्य लोक सेवा आयोग ने तकनीकी खामियों के चलते सोमवार को पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम निरस्त कर दिया। हालांकि, साथ ही संशोधित परिणाम भी जारी किया गया है। आयोग की ओर से 29 नवंबर को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था।
बता दें कि बीती 29 नवंबर को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र की पुनः परीक्षा का परिणाम घोषित किया था।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से दो फरवरी से पांच फरवरी तक सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र की पुनः परीक्षा आयोजित की गई थी।
आयोग ने साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक पदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी कर दिए थे।
इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए विस्तृत जानकारी भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





