मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड।
*उत्तराखण्ड पुलिस ने जूडो में फिर दिखाई ताकत, जीते 8 पदक!*
उत्तराखण्ड पुलिस ने *10वें ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर 2025* में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रभर की टीमों के बीच अपनी बेहतरीन खेल भावना और अनुशासन का लोहा मनवाया। यह प्रतियोगिता *07 से 16 अक्टूबर, 2025 तक श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर* में आयोजित हुई, जिसमें देशभर की लगभग *30 राज्य पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों* की टीमों ने प्रतिभाग किया।
*आज पुलिस मुख्यालय, देहरादून में श्री दीपम सेठ*, पुलिस महानिदेशक महोदय ने पदक जीतने वाले *खिलाड़ियों से मिलकर* उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु *निरंतर अभ्यास, मेहनत और समर्पण* बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्री नीलेश आनन्द भरणें, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड, श्री धीरेन्द्र गुंज्याल, उप पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था भी उपस्थित रहे।
🏅 *पदक विजेता:*
*पंचक स्लाट:* 🥇 अभिषेक वर्मा, 🥇 गायत्री नेगी | 🥉 ईशू भारती
*कराटे:* 🥉 मोहित कापड़ी
*ताईक्वान्डो:* 🥇 नितेश सिंह
*वूशू:* 🥈 लविश कुमार | 🥉 शुभम चौधरी, 🥉 सागर
*कुल मिलाकर: 3 स्वर्ण 🥇, 1 रजत 🥈, 4 कांस्य 🥉 = 8 पदक*
*मीडिया सेल, पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड।*

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





