उत्तराखंड पंचायत चुनाव: तीन जिलों के दुर्गम इलाकों के लिए विशेष तैयारी, हेलिकॉप्टर से भी मिलेगी मदद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों 24 जुलाई व 28 जुलाई को होंगे। पहले चरण में ज्यादातर ऐसे क्षेत्र चुने गए हैं, जहां मानसून का नुकसान कम होने का अनुमान है।
मानसून सीजन के मद्देनजर उत्तराखंड के तीन जिलों पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के दुर्गम इलाकों के लिए पंचायत चुनाव में जरूरत पड़ने पर हेलिकॉप्टर भी तैनात किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बैठक कर निर्देश दिए हैं कि सभी जिलाधिकारी अपनी मांग और जरूरत आपदा प्रबंधन विभाग को बताएं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों 24 जुलाई व 28 जुलाई को होंगे। पहले चरण में ज्यादातर ऐसे क्षेत्र चुने गए हैं, जहां मानसून का नुकसान कम होने का अनुमान है। दूसरे चरण में संवेदनशील क्षेत्र लिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली के जिलाधिकारियों ने कई मुद्दे उठाए।
तय किया गया कि जरूरत पड़ने पर पोलिंग पार्टियों को हेलिकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलाधिकारी आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी मांगें आपदा प्रबंधन विभाग के समक्ष भेजें।
इसकी जानकारी आयोग को भी उपलब्ध कराएं। कुछ जिलाधिकारियों ने अतिरिक्त बजट की जरूरत बताई, जिस पर आपदा प्रबंधन विभाग को प्रस्ताव भेजने को कहा गया। वहीं, कई जिलों में बचाव दलों को भी तैनात करने पर चर्चा की गई। निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल का कहना है कि अभी जिलाधिकारियों के स्तर से प्रस्ताव आपदा प्रबंधन को जाने शुरू हो गए हैं। उम्मीद है कि दो-तीन दिन में सभी के प्रस्ताव आ जाएंगे

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
