उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 1,361 प्रधान समेत 22,429 निर्विरोध निर्वाचित, अब मैदान में बचे 32,580 उम्मीदवार
पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर 60028 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें से 11,082 पदों के लिए अब 32,580 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद होगा।
राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 1,361 प्रधान समेत 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। 5019 ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। अब मैदान में 32,580 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर 60028 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें से 11,082 पदों के लिए अब 32,580 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद होगा
जिला पंचायत सदस्य के लिए आठ उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। बाकी 350 पदों पर 1,587 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। बाकी 2,732 पदों पर 9,194 उम्मीदवार मैदान में हैं।
प्रधान ग्राम पंचायत के 1,361 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अब 6,119 पदों के लिए 17,564 उम्मीदवार दम दिखा रहे हैं। सदस्य ग्राम पंचायत के 20,820 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। अब 1,881 पदों के लिए 4,235 उम्मीदवार मैदान में हैं। सचिव गोयल के मुताबिक, आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पारदर्शिता व निष्पक्ष रूप से कराने के लिए प्रतिबद्ध है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
