उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला को हिमाचल प्रदेश में संगठन सृजन अभियान का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया
उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा हिमाचल प्रदेश में संगठन सृजन अभियान के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर ज्योति रौतेला ने अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी, महासंगठन महामंत्री श्री के.सी. वेणुगोपाल जी, उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी श्री सैलडर जी तथा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कल्लामा जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सम्मान और ज़िम्मेदारी दोनों का क्षण है। वे कांग्रेस नेतृत्व के इस विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगी।
“कांग्रेस पार्टी ने सदैव संगठन को ही अपनी सबसे बड़ी शक्ति माना है। मैं हिमाचल प्रदेश में संगठन सृजन अभियान को जन-जन तक पहुँचाने और महिला कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी।” — ज्योति रौतेला
इससे पहले भी ज्योति रौतेला को तेलंगाना राज्य में संगठन सशक्तिकरण की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने सफलता से निभाया। उनके नेतृत्व और कार्यकुशलता को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है।
उत्तराखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है कि प्रदेश की बेटी अब राष्ट्रीय स्तर पर संगठन निर्माण की अहम भूमिका निभा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





