उत्तराखण्ड में बच्चों एवं किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रकाश डालने के लिए राज्यव्यापी सर्वेक्षण शुरू
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS), बंगलूरू एवं राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के संयुक्त तत्वाधान एवं सहयोग से उत्तराखण्ड राज्य में 0-17 वर्ष की आयु के बच्चों और किशोरों में सामान्य मानसिक विकार, ऑटिज्म और बौद्धिक विकलांगता पर राज्यव्यापी सर्वेक्षण का शुभारम्भ किया गया
बच्चों एवं किशोरों के सामने आने वाली मौजूदा मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से देश में इस तरह का यह पहला सर्वेक्षण है जो साक्ष्यों के आधार पर भविष्य में राज्य के युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य की नीतियों को हस्तक्षेपों के द्वारा सुरक्षित करने मे मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर प्रतिमा मूर्ती, निदेशक राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान बंगलूरू द्वारा विश्वास व्यक्त किया गया कि यह सर्वेक्षण देशभर के लिए निश्चित रूप से एक मानक स्थापित करेगा। उन्होने बताया कि NIMHANS द्वारा अपने विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित इस अनुसंधान में महत्वपूर्ण तकनीकि सहयोग प्रदान किया जा रहा है
विशिष्ट अतिथि डॉ० भागीरथी जंगपांगी, चीफ एक्सक्यूटिव आफिसर, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड द्वारा कहा गया कि यह सर्वेक्षण उत्तराखण्ड राज्य की समग्र मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ करने के प्रति समर्पण का प्रमाण है। उन्होने बच्चो एवं किशोरों के बीच मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझने और सम्बोधित करने के महत्व पर जोर दिया। मानसिक स्वास्थ्य परिदृष्य को व्यापक रूप से समझकर अनुरूप हस्तक्षेपों द्वारा युवाओं के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ० विनिता शाह, स्वास्थ्य महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने अपने वक्तव्य में कहा कि साक्ष्य आधारित स्वास्थ्य देखभाल नीतियों को स्वरूप देने में सर्वेक्षण पर आधारित अनुसंधान का विशेष महत्व है। उन्होने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समाज के समग्र कल्याण का अभिन्न अंग है। इस सर्वेक्षण से उत्तराखण्ड के सभी निवासियों के लिए व्यापक मानसिक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए एक मंच तैयार होगा।
चिकित्सा शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून प्रोफेसर डॉ० आशुतोष सयाना ने अपने वक्तव्य में कहा कि समुदाय की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज संस्थान प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि यह सर्वेक्षण मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और हमारे बच्चों एवं किशोरों के सामने आने वाली अनौखी चुनौतियों का समाधान करने के प्रति हमारे सर्मपण का प्रतिबिम्ब है। इस राज्यव्यापी सर्वेक्षण में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग एवं मनोचिकित्सा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
इस सर्वेक्षण हेतु 12 Field Data Collector का तीन दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में NIMHANS, Benguluru के प्रशिक्षक डॉ० प्रदीप बी.एस, डॉ० जॉन विजयसागर, डॉ० राजेन्द्र कुमार आदि के द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस सर्वेक्षण हेतु राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग से डॉ० अनुपमा आर्या, डॉ० रिचा सिन्हा एवं डॉ० शिव कुमार यादव सर्वे कोर्डिनेटर एवं डा० मयंक बडोला, सहायक निदेशक, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखण्ड समन्वयक का दायित्व निर्वहन करेंगे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें