उत्तराखंड शासन ने अल्मोड़ा के डीएफओ महातिम यादव को प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) कार्यालय देहरादून से संबद्ध कर दिया है। साथ ही उनके स्थान पर डीएफओ बागेश्वर हिमांशु बागड़ी को अल्मोड़ा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में सचिव विजय कुमार यादव ने आदेश जारी किया है।
सचिव विजय कुमार यादव द्वारा जारी किए गए आदेश में भारतीय वन सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग), उप वन संरक्षक/ प्रभागीय वनाधिकारी, अल्मोड़ा वन प्रभाग के पद पर तैनात महातिम यादव, को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुये कार्यालय प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), उत्तराखण्ड देहरादून से अटैच किया गया है।तत्क्रम में अग्रिम आदेशों तक अल्मोड़ा वन प्रभाग, अल्मोड़ा का प्रभार हिमांशु बागड़ी, उप वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी, बागेश्वर वन प्रभाग, बागेश्वर को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से प्रदान किया जाता है।
उक्त अतिरिक्त प्रभार हेतु हिमांशु बागड़ी, उप वन संरक्षक/ प्रभागीय वनाधिकारी, बागेश्वर वन प्रभाग, बागेश्वर को किसी भी प्रकार के अतिरिक्त वेतन/भत्ते आदि अनुमन्य नहीं होंगेमहातिम यादव, उप वन संरक्षक तथा हिमांशु बागड़ी, उप वन संरक्षक तत्काल अपने नवीन पद पर कार्यभार ग्रहण करते हुए अनुपालन आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें