उत्तराखंड शासन ने किए प्रशासनिक फेरबदल, चार आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
देहरादून।
उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार, 2 अगस्त 2025 को चार आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव करते हुए प्रशासनिक फेरबदल की अधिसूचना जारी की है। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेश के अनुसार निम्नलिखित अधिकारियों को नवीन पदस्थापन दिया गया है।
🔹 प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं:
- दीक्षा भण्डारी (IAS-2022)
पूर्व पद: संयुक्त मजिस्ट्रेट-टिहरी
नया पद: संयुक्त मजिस्ट्रेट-रुड़की
- कुंदन कुमार (IAS-2022)
पूर्व पद: संयुक्त मजिस्ट्रेट-रानीखेत
नया पद: संयुक्त मजिस्ट्रेट-बसन्तपुर (जसपुर)
- भूमि प्रकाश (IAS-2022)
पूर्व पद: प्रशिक्षणाधीन
नया पद: संयुक्त मजिस्ट्रेट-रानीखेत
- नैना गोरी (IAS-2022)
पूर्व पद: प्रशिक्षणाधीन
नया पद: संयुक्त मजिस्ट्रेट-टिहरी
शासन द्वारा आदेशित किया गया है कि संबंधित अधिकारी नवीन पदस्थापन पर कार्यभार ग्रहण करते हुए यथाशीघ्र योगदान दें।
शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश:
सभी अधिकारी अपने वर्तमान कार्यभार से कार्यमुक्त होकर नवीन दायित्व ग्रहण करें एवं इसकी सूचना कार्मिक अनुभाग को प्रेषित करें। आदेश पर संयुक्त सचिव राजेश सिंह परिहार के हस्ताक्षर हैं।
यह आदेश राज्य सरकार की प्रशासनिक सुदृढ़ता और सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
