उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023: तीन दिन में 3 तीर्थ यात्रियों की मौत, दो की हार्ट अटैक से गई जान
उत्तराखंड चार धाम 2023 यात्रा का शुभारंभ 22
अप्रैल को गंगोत्री, और यमुनोत्री धामों के कपाअ
खुलने के साथ हो गया। केदारनाथ धाम के कपाट आज
मंगलवार को 25 अप्रैल को खोल दिए गए , जबकि
बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। चिंता
की बात है कि चार धाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की
मौतें हो रहीं हैं।पिछले तीन दिनों में तीन तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। हैरानी की बात है कि तीन में से दो तीर्थ यात्री की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। विदित हो कि चार धाम यात्रा के शुरू होने के साथ ही एमपी, यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित देश-विदेश से तीर्थ यात्री धामों में दर्शन करने को पहुंच रहे हैं।
उत्तराकशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए महाराष्ट्र के एक तीर्थ यात्री की आज सोमवार को जानकी चट्टी में मौत हो गई। बताया गया कि यमुनोत्री धाम रूट पर जानकी चट्टी स्थित पार्क में गिरकर तीर्थ यात्री की चोट लगने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है।जानाकारी के अनुसार, सोमवार को मुरलीधर सुखदेव पाटिल पुत्र सुखदेव पाटिल निवासी साने गुरुजी कालोनी, पारोला, जिला जलगांव, महाराष्ट्रा यमुनोत्री धाम में दर्शन को पहुंचे थे। जहां यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के बाद जानकी चट्टी स्थित पार्क में उन्हें ठोकर लगी और वह जमीन पर गिए पड़े।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ में आये अन्य तीर्थ यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर यमुनोत्री धाम में अब तक तीन श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इससे यात्रा के पहले व दूसरे दिन भी दो तीर्थ यात्रियों को ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई थी।55 साल की उम्र पार सभी यात्रियों का जांच रहे
स्वास्थ्य
बड़कोट । यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर 55 साल की उम्र तथा इससे ऊपर के सभी तीर्थ यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। यमुनोत्री जाने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य जांच के लिए बड़कोट के दोबाटा में चिकित्सकों की टीम द्वारा यात्रियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, तापमान सहित पांच बीमारियों की जांचे की जा रही हैं। जिसके बाद ही यात्रियों को यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाने दिया जा रहा है। उक्त बीमारी से पीड़ित तीर्थ यात्री यदि जबरन यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाना चाहता है तो, उनसे शपथ पत्र भरवाया जा रहा है।
सोमवार को बड़कोट एसडीएम जितेंद्र कुमार ने दोबाटा
में बने स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का निरीक्षण किया तथा
यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाने वाले 55 साल की
उम्र व उससे ऊपर के सभी यात्रियों के स्वास्थ्य जांच
के निर्देश चिकित्सकों को दिए हैं। उन्होंने बताया है कि
दोबाटा में यात्रियों के स्वास्थ्य जांच के लिए दो डॉक्टर,
तीन फार्मेसिस्ट तथा दो सीएचओ सहित सात कर्मी
तैनात किए गए हैं।यमुनोत्री में हार्ट अटैक से दो श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत
22 अप्रैल को खले युमनोत्री धाम में पिछले दो दिनों में दो तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है। चिंता की बात है कि दोनों तीर्थ यात्रियों की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। रविवार 23 अप्रैल को यमुनोत्री मन्दिर में दर्शन कर लौटते समय खरशाली शिव शक्ति पार्किंग में दिनेश पारिदार पुत्र गोकुल पारिदार उम्र 40 वर्ष निवासी पधानिया तहसील व जिला खरगोन एमपी की तबियत बिगड़ गई। अस्पताल पहुचने से पहले तीर्थ यात्री की मौत हो गयी, जिन्हें 108 की मदद से सीएचसी बड़कोट लाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यात्रा के पहले दिन गुजरात के कनक सिंह की हार्ट अटैक से मौत हुई थी ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें