उत्तराखंड : केदारनाथ आपदा में 17 दिनों से लापता हिमांशु को ढूंढने की परिजनों ने लगाई गुहार
केदारनाथ आपदा में 17 दिनों से लापता हिमांशु को ढूंढने की परिजनों ने लगाई गुहार,परिजनों का रो-रो-कर बुरा हाल।
गैरसैंण- गैरसैंण विधानसभा परिसर से सटे भराडीसैंण बाजार के रहने वाले हिमांशु का 31जुलाई को केदारनाथ में आई आपदा के बाद से कोई पता नहीं चल पा रहा है।परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हिमांशु को खोजने की गुहार लगाई है।उल्लेखनीय है कि परवाडी गांव के 22 वर्षीय हिमांशु इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद केदारनाथ में नौकरी कर अपने परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उठा रहे थे।
30जुलाई को हिमांशु ने अपने दोस्त के फोन से घर पर मैसेज भेज कर 1अगस्त को घर आने की जानकारी दी थी।लेकिन अगले ही दिन 31जुलाई को आयी आपदा के बाद से परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
जिसके बाद घर वालों ने इसकी सूचना 3अगस्त को सोनप्रयाग थाने में दर्ज करवायी।साथ ही 12अगस्त को थाना गैरसैंण सहित विधायक कर्णप्रयाग व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बेटे हिमांशु को खोजने की गुहार लगायी।परिवार में पिता नरेंद्र सिंह नेगी का स्वास्थ्य खराब रहता है,वहीं 90वर्षीय दादा जमन सिंह,88वर्षीय दादी अषाडी देवी सहित मां गणेशी देवी,छोटी बहन हिमानी और राहुल की जिम्मेदारी भी हिमांशु के कंधों पर ही है।हिमांशु के लापता होने से परिवार सदमे की स्थिति में है।बहन हिमानी रूंधे गले से भाई को खोजने की गुहार लगाती कहती है कि,एक दिन बाद राखी का त्यौहार है,और मेरा भाई लापता है वो कैसे भाई को राखी बांधेगी
।किसी अनहोनी की आशंका से घबरायी बहन खुद को सम्हालते हुए परिवारजनों को ढाढंस बंधाते हुए कहती है,कि उन्हें भाई की सलामती की सूचना जल्द मिलेगी।हिमांशु के चचेरे भाई चंद्र मोहन ने बताया कि परिजन अपने स्तर से भी केदारनाथ क्षेत्र में हिमांशु को ढूंढने का प्रयास कर चुके हैं
लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा।अब प्रशासन पर ही भरोसा है कि हिमांशु की खोजबीन जल्द करेंगे।परिजनों से मिलने पंहुचे विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन को घटना की पूरी जानकारी दी गयी है।जिसको लेकर हर संभव प्रयास जारी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें