उत्तराखंड: परीक्षा मूल्यांकन में लगे 180 शिक्षक स्कूलों के लिए कार्यमुक्त, पदोन्नति-तबादलों में देरी से नाराज
पदोन्नति और तबादलों में देरी से शिक्षकों में नाराजगी है, जिसके चलते शिक्षकों ने परीक्षा मूल्यांकन का भी बहिष्कार किया था। अब परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे सभी 180 शिक्षकों को विद्यालयों के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।
उत्तराखंड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे सभी 180 शिक्षकों को विद्यालयों के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। शिक्षकों ने चौथे दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली व मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने कहा, पदोन्नति और तबादलों में देरी से शिक्षक नाराज हैं। जो 18 अगस्त से चॉक डाउन हड़ताल पर हैं।
शिक्षकों ने परीक्षा मूल्यांकन का भी बहिष्कार किया हुआ है। इस पर परीक्षा उपनियंत्रक प्रेमलता बौडाई ने मूल्यांकन में लगे सभी शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया। जिला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी एवं जिला मंत्री अर्जुन पवार ने कहा, शिक्षक किसी भी तरह की कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। जब तक मांगों पर अमल नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
